MP Weather News in Hindi: MP के कई इलाकों में लगातार बारिश हो रही है। सीहोर की सीवनी नदी पुल से उपर बह रही है। नदी के ऊपर बने कर्बला पुल, बकरी पुल के उपर पानी बह रहा है। देखने वालों की भीड़ और सेल्फी लेने वालों का हुजूम लगा हुआ है।
Contents
कलेक्टर ने दिए छुट्टी के आदेश
बारिश के चलते निचली बस्तियों में जल भराव जैसी स्थिति हो गई है। कलेक्टर ने जिले के सभी सरकारी, प्राइवेट और आंगनबाड़ियों में एक दिन की छुट्टी के आदेश दिए है।प्रदेश में लगातार बारिश होने से शुक्रवार सुबह 7 डैम के गेट खोल दिए गए हैं। कोलार डैम के 4 गेट, कलियासोत के 10, भदभदा डैम के 5 गेट खोलकर पानी छोड़ा जा रहा है। नर्मदापुरम में तवा डैम के 5, अशोकनगर में राजघाट के 8, जबलपुर में बरगी के 7 गेट और छिंदवाड़ा में माचागोरा डैम के 4 गेट खोल दिए गए हैं।
प्रदेश के 6 जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट है। लगातार बारिश के चलते भोपाल और रायसेन के कुछ इलाकों में जलभराव की स्थिति भी बन गई है।2 अगस्त से सिस्टम की स्ट्रॉन्ग एक्टिविटी देखने को मिलेगी। इसलिए बारिश का दौर चलेगा। कहीं भारी से भारी और कहीं भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
Read More- MP Latest News: मध्य प्रदेश में दुकान के सामने दुकानदार का नाम लिखने की मांग
MP Weather News in Hindi: सिवनी में सबसे ज्यादा बारिश
प्रदेश में सबसे ज्यादा बारिश सिवनी जिले में 32 इंच हुई है। मंडला, नर्मदापुरम, भोपाल, रायसेन और छिंदवाड़ा ऐसे जिले हैं, जहां बारिश का आंकड़ा 25 इंच या इससे ज्यादा है।शाजापुर के अकोदिया में कालीसिंध नदी का पानी पुलिया के ऊपर से बह रहा है। ग्रामीण जान जोखिम में डालकर पुलिया पार कर रहे हैं।
Read More- Ind Vs Sl 1st Odi 2024 Live: भारत-श्रीलंका के बिच पहला वनडे आज, बारिश डालेगी मैच में खलल?
रायसेन में नर्मदा नदी का जलस्तर बढ़ा
रायसेन जिले के उदयपुरा के बोरास घाट पर नर्मदा का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है। पानी पुल से कुछ ही फीट नीचे बह रहा है।इसके अलावा बैतूल में 24 घंटे से भारी बारिश हो रही है। इस दौरान सतपुड़ा बांध क्षेत्र के केचमेंट एरिया में 37 एमएम बारिश रिकार्ड की गई है। इससे तवा नदी में जलस्तर बढ़ने से आज सुबह साढ़े 6 बजे सतपुड़ा बांध के 7 गेट 2 फुट खोल दिए गए हैं।