MP Weather Nautapa Update : इंदौर-उज्जैन समेत 40 जिलों में अलर्ट
MP Weather Nautapa Update : नौतपा यानिकि भीषण गर्मी के 9 दिन. लेकिन मध्यप्रदेश में 25 मई से शुरु हुए नौतपा में गर्मी नहीं बल्कि बारिश देखने को मिली और ये दौर 28 मई तक जारी रहेगा यानिक ये नौतपा तपाने वाले नहीं बल्कि राहत देने वाले है.
नौतपा की शुरुआत बारिश से
मौसम विभाग ने अगले 4 दिन यानी, 28 मई तक मध्यप्रदेश में आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया है। रविवार को इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर समेत 40 जिलों में तेज आंधी चलने और बारिश होने की संभावना है। आंधी की रफ्तार 30 से 50 किलोमीटर प्रतिघंटा तक रह सकती है। इससे पहले शनिवार को कई जिलों में मौसम बदला रहा। मऊगंज में आकाशीय बिजली गिरने से किसान की मौत हो गई, तीन घायल हो गए।
2 जून तक नौतपा
इस बार नौतपा 25 मई से शुरू होगा, जो 2 जून तक रहेगा। मई के महीने में पूरे प्रदेश में तेज गर्मी का असर रहता है। वहीं, नौतपा में भीषण गर्मी रहती है। इस बार अब तक आंधी-बारिश वाला मौसम ही रहा है। लगातार 24 दिन से प्रदेश में कहीं न कहीं बारिश हुई या फिर आंधी चली है। नौतपा के शुरुआती दिनों में भी ऐसा ही मौसम बना रहेगा।
आज इन जिलों में अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, नीमच, मंदसौर, रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर, बड़वानी, धार, खरगोन, शाजापुर, देवास, खंडवा, हरदा, बुरहानपुर में तेज आंधी चलने के साथ बारिश हो सकती है। नर्मदापुरम, बैतूल, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, बालाघाट, मंडला, डिंडौरी, अनूपपुर, उमरिया, शहडोल, कटनी, मैहर, सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी और सिंगरौली में भी मौसम बदला रहेगा।
इसलिए ऐसा मौसम
मौसम वैज्ञानिक अरुण शर्मा ने बताया कि दो साइक्लोनिक सकुर्लेशन और एक ट्रफ की वजह से मौसम का मिजाज बदला हुआ है। इस वजह से आने वाले चार दिन तक आंधी और बारिश का अलर्ट जारी किया है।
Read More :- केरल पहुंचा मानसून : भारी बारिश, बोट पलटने से मौत, लाखों लोग प्रभावित, 2 लोग लापता!
Watch Now :- ई-रिक्शा पर बड़ा फैसला! : राजधानी भोपाल में ई-रिक्शा पर लगेंगे ब्रेक, जानिए वजह…
