Contents
MP Weather: ग्वालियर, चंबल-निमाड़ सबसे गर्म, निवाड़ी, नौगांव में पारा 45 पार
MP Weather: मध्यप्रदेश के मई के माह में गर्मी के तेवर काफी बढ़े हुए हैं. ग्वालियर, चंबल और निमाड़ में भीषण गर्मी पड़ रही है.यहां पारा 45 के पार पहुंच चुका है.मौसम विभाग ने भीषण गर्मी को देखते हुए 5 जिलों में हीटवेब का अलर्ट जारी किया है.
Read More: Yogi Adityanath Speech
MP Weather: MP में चलेगी लू,जाने जिलो का तापमान
मौसम विभाग के मुताबिक 24-25 मई से पूरा प्रदेश लू की चपेट में रहेगा.
नौगांव, रतलाम, दतिया में पारा 45.5 डिग्री
राजगढ़ में पारा 45 डिग्री
ग्वालियर में 44.7 डिग्री
उज्जैन में 44 डिग्री
शिवपुरी में 44.2 डिग्री
शाजापुर-गुना में 44.6 डिग्री
खजुराहो में 44.8 डिग्री रहा
भोपाल में पारा 41.8 डिग्री
इंदौर में 43.1 डिग्री
जबलपुर में 41.2 डिग्री दर्ज किया
MP Weather: निवाड़ी MP में सबसे गर्म
निवाड़ी जिले का पृथ्वीपुर सोमवार को मध्यप्रदेश में सबसे गर्म रहा। यहां पारा 45.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके बाद नौगांव, रतलाम और दतिया खूब तपे। यहां पारा 45.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, खजुराहो में पारा 44.8 डिग्री दर्ज किया गया।
MP Weather: भीषण गर्मी के बीच आंधी-बारिश भी
मध्यप्रदेश में में भीषण गर्मी के बीच इंदौर, बैतूल और सागर समेत कुछ जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश भी हुई है। बैतूल में सोमवार को दिन में पारा 41.2 डिग्री तक चढ़ा, इसके बाद शाम को अचानक मौसम बदला और बारिश शुरू हो गई। सागर बीना में सोमवार शाम को हल्की बारिश हुई। वहीं खुरई में करीब 20 मिनट तक तेज बारिश होने से लोगों को गर्मी में राहत मिली।
Read More: KKR vs SRH Qualifier1: बारिश ना बन जाए विलन, मैच हुआ रद्द तो किसे होगा फायदा