MP Weather 2024: मानसून पकड़ेगा रफ्तार, प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश

Spread the love

मौसम विभाग ने एडवाइजरी की जारी

MP Weather: मध्यप्रदेश में अब मानसून रफ्तार पकड़ने वाला है.इसको लेकर मौसम विभाग ने एडवाइजरी जारी की है.मौसम विभाग ने बताया कि इस समय प्रदेश के कई इलाकों मे आकाशीय बिजली गिरने के कई मामले सामने आ रहे हैं। इसलिए सलाह दी जाती है कि जब भी आसमान में काले बादल हों तो किसान सुरक्षित स्थानों पर चले जाएं। समूह में न बैठें, और हरे पेड़ों के नीचे खड़े होने या पशुओं को वहां खड़ा करने से बचें ये जानलेवा हो सकता है।

Read More– Reservation: नीतीश सरकार को High Court से झटका

MP Weather: मानसून का इंतजार जल्द खत्म

MP Weather : मध्यप्रदेश में मानसून का इन्तजार कर रहे प्रदेशवासियों को गर्मी से जल्दी राहत मिलने की उम्मीद है, अगले 48 घंटों में प्रदेश के कई जिलों में झमाझम बारिश होगी.. प्री मानसून एक्टिविटी के चलते बुधवार को कई जिलों के मौसम में भारी बदलाव देखने को मिला। यहाँ बारिश हुई, बिजली चमकी और तेज़ हवाएँ चलीं। आज गुरुवार को भी ऐसा ही मौसम रहने की उम्मीद है। मौसम विभाग ने 13 जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है वही 38 जिलों में आंधी और तेज हवाएं चलने की संभावना व्यक्त की है।

Read More- Jammu-Kashmir: PM के दौरे से पहले आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, 2 आतंकी ढेर

MP Weather: IMD की एडवाइजरी

मौसम विभाग ने कहा है कि इस समय प्रदेश के कई इलाकों मे आकाशीय बिजली गिरने के कई मामले सामने आ रहे हैं। इसलिए सलाह दी जाती है कि जब भी आसमान में काले बादल हों तो किसान सुरक्षित स्थानों पर चले जाएं। समूह में न बैठें, और हरे पेड़ों के नीचे खड़े होने या पशुओं को वहां खड़ा करने से बचें ये जानलेवा हो सकता है। IMD के मुताबिक प्रदेश के मौसम में आ रहे परिवर्तन की वजह पश्चिमी विक्षोभ और चक्रवाती परिसंचरण है मौसम विभाग का कहना है कि अभी कुछ दिनों तक ऐसा ही मौसम जारी रहने की उम्मीद है।

MP Weather: इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट  

मौसम विभाग ने प्रदेश के 13 जिलों में भारी बारिश और आंधी की संभावना जताते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है ये जिले हैं छतरपुर, सागर, दमोह, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्ना, बैतूल, बालाघाट, मंडला, डिंडोरी, जबलपुर, कटनी और उमरिया, मौसम विभाग ने इन जिलों के लोगों से सावधानी बरतने का अनुरोध किया है।

MP Weather: इन जिलों येलो और ऑरेंज अलर्ट

मौसम विभाग ने प्रदेश के अशोकनगर, गुना, राजगढ़, शिवपुरी, ग्वालियर, सिंगरौली, शहडोल, अनूपपुर, सिवनी, नर्मदापुरम, रायसेन, हरदा, सीहोर, भोपाल, विदिशा, इंदौर, उज्जैन, रतलाम, झाबुआ, निवाड़ी, टीकमगढ़, पन्ना, सतना, रीवा, मैहर, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, आगर-मालवा, शाजापुर, देवास, खंडवा, बुरहानपुर, खरगोन, बड़वानी, धार और अलीराजपुर के लिए आंधी और तेज हवाओं का येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Today’s Horoscope : आज का राशिफल 12 सितम्बर 2024! job for student’s : Now 10th pass can get job abroad ! Beauty Tips : आयगा निखार, घर में बनाये लास्ट मिनट वाला उपटन ! makhana benefits : जानिये, मखाने से सेहत का राज ! GST payments : क्रेडिट-डेबिट कार्ड से पेमेंट,18% GST