MP Weather Bhopal Indore Rainfall Alert : आंधी-बारिश के साथ गिरेगे ओले, 7 मई तक ऐसा ही मौसम
मध्यप्रदेश में आंधी-बारिश और ओले गिरने का दौर जारी है। रविवार को भोपाल(bhopal weather), इंदौर(indore temperature), ग्वालियर, उज्जैन-जबलपुर समेत 45 जिलों में अलर्ट है। शनिवार को भोपाल में धूल भरी आंधी चली, जबकि कई जिलों में बारिश हुई और ओले गिरे।
तीन सिस्टम एक्टिव
मौसम के मुताबिक 3 साइक्लोनिक सर्कुलेशन के अलावा दो टर्फ भी गुजर रही है। इस वजह से मौसम बदला हुआ है। अगले चार दिन यानी, 7 मई तक प्रदेश में तेज आंधी चलने और बारिश होने की संभावना है।छतरपुर की आंधी में गिरा टॉवर छतरपुर के बरद्ववाहा गांव में शनिवार शाम को तेज आंधी के कारण बीएसएनएल का जर्जर टॉवर गिर गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि यह टॉवर लंबे समय से बंद पड़ा था। इसकी खराब स्थिति के बारे में प्रशासन को कई बार सूचित किया गया, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया।
शनिवार को ये रहा हाल
मध्यप्रदेश में शनिवार को आंधी, बारिश और ओले गिरने के बीच गर्मी का असर भी देखा गया। नरसिंहपुर सबसे गर्म रहा। यहां दिन का तापमान 43.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। रतलाम में 43.4 डिग्री, खरगोन में 42.6 डिग्री, शाजापुर में 42.4 डिग्री और खंडवा में पारा 42.1 डिग्री रहा।
बड़े शहरों में तापमान
बड़े शहरों की बात करें तो भोपाल में पारा 41.1 डिग्री, इंदौर में (indore current weather) 40.8 डिग्री, ग्वालियर में 34.1 डिग्री, उज्जैन में 41.4 डिग्री और जबलपुर में 38.9 डिग्री दर्ज किया गया। पचमढ़ी सबसे ठंडा रहा। यहां पारा 35 डिग्री दर्ज किया गया। सिवनी, छिंदवाड़ा, सीधी, टीकमगढ़, रायसेन और शिवपुरी में भी तापमान में गिरावट दर्ज की गई है।
Raed More:-MP Weather :एमपी में 3 तीन सिस्टम एक्टिव,45 जिलों में अलर्ट
Click this:- Download Our News App For Latest Update and “Follow” whatsapp channel
Watch Now:- बांधवगढ़ में दिखा शेरों का शहंशाह, कैमरे में कैद हुआ प्रसिद्ध जमहोल टाइगर!
