
छोटे को बचाने बड़ा भाई कूदा
MP Viral News: मध्यप्रदेश के श्योपुर से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है.यहां जिले के ओछापुर की खदान में दो नाबालिग की डूबने से मौत हो गई। दोनों चचेरे भाई थे। बताया जा रहा है कि छोटा भाई खदान के पास खड़ा था, उसका पैर फिसला और पानी में जा गिरा। ये देख उसका 17 साल का बड़े भाई ने भी खदान में झंलाक लगा दी और दोनों की डूबने से मौत हो गई.
Read More- Road Accident News: पलभर में मातम में बदली बच्चे के जन्म की खुशी
भाई को बचाने भाई ने दी जान
ओछापुरा में मो रोड के पास अवैध पत्थर खदान है। ओछापुरा थाना प्रभारी जय सिंह रघुवंशी ने बताया, बुधवार सुबह धर्मेंद्र और रामवतार मालीरिश्तेदार के साथ बकरियां चराने खदान के पास गए थे। जब बकरियों को पानी पिलाने लगे तो धर्मेंद्र का पैर फिसला और वह डूबने लगा। भाई को डूबता देखकर रामावतार भी खदान में कूद गया। दोनों को ही तैरना नहीं आता था। जब तक लोग वहां पहुंचे दोनों की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने मर्ग कायम कर शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।
Read More- CM Mohan Yadav News: MP के 6 मंत्रियों को जिलों का प्रभार जल्द
MP Viral News: अवैध खदान में भरा था पानी
ओछापुरा की जिस पत्थर खदान में दो बच्चे डूबे हैं, वह सालों से अवैध रूप से संचालित की जा रही है। खनन से यहां बड़ा गड्ढा बन गया है, जिसमें बारिश का पानी भरा है। खदान के चारों तरफ सुरक्षा के लिए फेंसिंग भी नहीं की गई है।