
सांप लेकर विधानसभा पहुंचे विधायक
गेहूं की बालियां लेकर विधायक ने किया प्रदर्शन
MP Vidhan Sabha 2025: मध्यप्रदेश बजट के दूसरे दिन आज कांग्रेस विधायक प्लास्टिक के सांप लेकर विधानसभा पहुंचे हैं। वे गांधी प्रतिमा के सामने बेरोजगारी को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। विपक्ष का कहना है कि बीजेपी सरकार नौकरियों पर सांप की तरह कुंडली मारकर बैठी है।
Click This:- सटीक, सच्ची और सिर्फ खबर के लिए डाउनलोड करे app
विधायक गेहूं की बालिया लेकर पहुंचे (MP Vidhan Sabha 2025)
केवलारी विधायक रजनीश सिंह ने गेहूं की बालियां लेकर प्रदर्शन किया। वे बालियों के साथ ही सदन के भीतर जाना चाहते थे। लेकिन मार्शल ने उन्हें रोक लिया। इस पर विधायक उनसे बहस करने लगे। उन्होंने कहा कि किसानों को न तो पर्याप्त बिजली मिल रही है, न ही पानी। मैं स्पीकर को ये सूखी बालियां भेंट करना चाहता हूं। किसानों की वेदना दिखाना चाहता हूं।

Read More:- पाकिस्तान: अमेरिका ने अपने नागरिकों को दी चेतावनी, पाकिस्तान न जाएं
MP Vidhan Sabha 2025: बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा- कांग्रेस सांप पकड़ने का प्रशिक्षण ले रही है। क्योंकि कांग्रेस में कई आस्तीन के सांप हो गए हैं। जीतू पटवारी उमंग सिंघार को डस रहे हैं। सिंघार दिग्विजय सिंह को डस रहे हैं। दिग्विजय कमलनाथ को डस रहे हैं। हमारी तरफ से उनको इसके लिए बधाई और शुभकामनाएं।रामेश्वर ने कहा- उनकी किस्मत कितनी खराब है। खुद का बनाया मंच ही टूट गया। खुद घायल हो गए। जिसकी किस्मत खराब हो, उसका न मौसम साथ देता है न जनता।