
MP Vidhan Sabha

सौरभ शर्मा मुद्दे पर सरकार को घेरने की तैयारी में विपक्ष
MP Vidhan Sabha 2025: मध्यप्रदेश विधानसभा के बजट सत्र का आज सोमवार को 5वां दिन है। सदन में प्रश्नकाल चल रहा है। इसके बाद बजट पर चर्चा की जाएगी। बीजेपी विधायक और पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा- यह बजट अब तक का सबसे अच्छा बजट रहा है। यह सर्वस्पर्शी बजट है। इसके बाद कार्यवाही स्थगित कर दी गई थी।
सौरभ शर्मा के मुद्दे पर तैयार विपक्ष
परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा के मुद्दे पर विपक्ष सरकार को घेर सकता है। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के नेतृत्व में कांग्रेस विधायकों का एक प्रतिनिधिमंडल लोकायुक्त से मुलाकात भी करेगा। इसमें लोकायुक्त को परिवहन घोटाले से जुड़े सबूत सौंपकर जांच में तेजी लाने की मांग की जाएगी।
MP Vidhan Sabha 2025: बजट सत्र के चार दिन
बजट सत्र के पहले दिन विधानसभा सत्र के पहले दिन 10 मार्च को चेहरे पर काले कपड़े का नकाब और तख्तियां लेकर कांग्रेस विधायकों ने प्रदर्शन किया। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा- भाजपा सरकार सत्र की अवधि कम रखकर चर्चा से अपना मुंह छिपा रही है और जनता के सवालों से भाग रही है।
बजट सत्र के दूसरे दिन 11 मार्च को कांग्रेस विधायकों ने नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के नेतृत्व में टोकरी में प्लास्टिक के सांप और रोजगार के नारों के साथ सरकार को घेरा। सिंघार ने कहा- भाजपा सरकार युवाओं को नौकरी के नाम पर सांप की तरह डस रही है।
तीसरा दिन बजट भाषण के दौरान नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के नेतृत्व में कांग्रेस विधायकों ने बजट को झूठ का पुलिंदा बताते हुए सदन से वॉकआउट किया था। कांग्रेस विधायकों ने जंजीरें लगाकर और काली गठरी लेकर प्रदर्शन किया।
मध्यप्रदेश विधानसभा सत्र के चौथे दिन 13 मार्च को नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के नेतृत्व में कांग्रेस विधायकों ने परिवहन घोटाले की जांच को लेकर प्रदर्शन किया। कांग्रेस विधायकों ने हाथों में प्रतीकात्मक रूप से सोने की ईंट और कंकाल बने काले एप्रिन पहनकर सरकार को घेरा।