देश के उत्तर-पश्चिमी हिस्से में मौसम ने अचानक करवट ले ली है। स्ट्रॉन्ग वेस्टर्न डिस्टरबेंस के असर से दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों में बारिश और ओलावृष्टि का दौर शुरू हो गया है। कहीं ठंड बढ़ गई है, तो कहीं जनजीवन सीधे तौर पर प्रभावित हुआ है। पहाड़ी इलाकों में हालात और ज्यादा चुनौतीपूर्ण बने हुए हैं।
MP, यूपी और राजस्थान में बारिश-ओले
मंगलवार से मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के कई जिलों में तेज बारिश के साथ ओले गिरे।
राजस्थान में आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत की खबर है। वहीं, मध्य प्रदेश के ग्वालियर और शिवपुरी में हालात को देखते हुए 8वीं तक के स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है।
उत्तर प्रदेश में ठंड और बारिश का असर सबसे ज्यादा दिखा। संभल में 8वीं तक और सिद्धार्थनगर में 12वीं तक के स्कूल आज बंद हैं। मौसम विभाग ने राज्य के 29 जिलों में ओलावृष्टि और बारिश का अलर्ट जारी किया है।
उत्तराखंड में 8 जिलों में स्कूल बंद
उत्तराखंड में बुधवार को लगातार दूसरे दिन बर्फबारी जारी है। चकराता और औली जैसे इलाकों में सड़कों पर करीब 2 फीट तक बर्फ जम गई है। हालात को देखते हुए राज्य के 8 जिलों में 12वीं कक्षा तक के सभी स्कूल बंद कर दिए गए हैं। स्थानीय प्रशासन ने लोगों से अनावश्यक यात्रा से बचने की अपील की है। पहाड़ी सड़कों पर फिसलन बढ़ने से आवाजाही काफी मुश्किल हो गई है।
सोनमर्ग में एवलांच, होटल और रिसॉर्ट दबे
जम्मू-कश्मीर के सोनमर्ग में मंगलवार रात अचानक एवलांच आ गया। बर्फ का सैलाब इतनी तेजी से आया कि कई होटल और रिसॉर्ट उसकी चपेट में आ गए। पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हुई है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि कैसे होटलों के पीछे से भारी मात्रा में बर्फ खिसकती हुई आई और इमारतें देखते ही देखते बर्फ में दब गईं। राहत की बात यह है कि अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
पहाड़ी राज्यों में हालात और चुनौतीपूर्ण
जम्मू-कश्मीर
भारी बर्फबारी के कारण NH-44 काजीगुंड–बनिहाल के पास बंद रहा। श्रीनगर एयरपोर्ट पर 58 उड़ानें रद्द करनी पड़ीं। डोडा जिले में बर्फ में फंसे 40 सैनिकों समेत करीब 60 लोगों को BRO ने सुरक्षित बाहर निकाला। ऊंचाई वाले इलाकों में एवलांच अलर्ट जारी किया गया है।
शोपियां में एक डॉक्टर ने JCB मशीन से अस्पताल पहुंचकर 10 सर्जरी कीं, जिसकी हर तरफ चर्चा हो रही है।
हिमाचल प्रदेश
शिमला समेत ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी और बारिश के चलते 700 से ज्यादा सड़कें और तीन नेशनल हाईवे बंद हैं। चंबा जिले में सबसे ज्यादा स्नोफॉल रिकॉर्ड की गई है। मौसम विभाग ने कुल्लू, चंबा, किन्नौर और लाहौल-स्पीति के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
उत्तराखंड
मंगलवार को राज्य के सभी जिलों में बारिश हुई। उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, पिथौरागढ़ और देहरादून में रुक-रुककर बर्फबारी होती रही। शाम के वक्त हरिद्वार में ओले भी गिरे। मौसम का यह बदला मिजाज अभी कुछ दिन और परेशानी बढ़ा सकता है। मैदानी इलाकों में ओलावृष्टि और पहाड़ों में बर्फबारी से हालात लगातार बदल रहे हैं, ऐसे में प्रशासन और मौसम विभाग दोनों की नजर स्थिति पर बनी हुई है।
