
MP Trending News: गोमूत्र पिलाकर गरबा पंडाल में एंट्री वाले बयान से पलटे चिंटू
MP Trending News: बीजेपी जिला अध्यक्ष चिंटू वर्मा अपने ही दिए हुए बयान से मुँह मोड लिया हैं. चिंटू वर्मा “गोमूत्र पिलाकर गरबा पंडाल में एंट्री” वाले बयान से पीछे हट गए है। जिलाध्यक्ष वर्मा ने मंगलवार को मीडिया से बात करते हुए कहा की यह मेरा निजी मत था। जिसे कांग्रेस ने वाद विवाद का रूप दे दिया है।
READ MORE: Washing Machine: वाशिंग मशीन में थोड़ी एस्पिरिन मिला दें, तो कपड़े देखकर हैरान हो जाएंगे
गोमूत्र पिलाकर गरबा पंडाल में एंट्री वाले बयान से पलटे चिंटू
जिला अध्यक्ष ने अपने विवादित बयान पर सफाई देते हुए कहा कि कल मैंने बहुत पवित्र मन के साथ बहुत पवित्र बात को व्यक्त किया था। लेकिन कांग्रेस के लोगों ने एक विवाद का रूप दे दिया। मेरा ऐसा मानना है की सबकी अपनी अपनी धार्मिक मान्यताएं रहती है। भारत सर्व धर्म समभाव वाला देश है। मेरे व्यक्तिगत विचार किसी प्रकार के ऐसे नहीं थे की कहीं कोई अनिवार्यता हो या कहीं किसी प्रकार के प्रतिबंध जैसे विचार नहीं था।
हम सनातन संस्कृति के है और ऋषि मुनियों के समय से अनादिकाल से परम्परा चली आ रही है आज भी हम उन चीजों का पालन करते है। जो मेरा व्यक्तिगत विचार था उसको किसी प्रकार के विवाद का रूप नहीं देना चाहिए। वह पवित्र विचार था जो हमारी आस्था के साथ जुड़ा हुआ था जो मैंने साझा किया था।