आधी रात को जारी हुई तबादला नीति
मध्य प्रदेश में इस महीने के आखिरी तक 60000 कर्मचारियों का तबादला हो सकता है.कमजोर परफॉर्मेंस वालों का पहले ट्रांसफर होगा. मध्य प्रदेश में कैबिनेट की मंजूरी के बाद सामान्य प्रशासन विभाग ने तबादला नीति जारी को जारी कर दिया है.
इस महीने के आखिरी तक 60000 कर्मचारियों का तबादला
नई तबादला नीति में 10% का तबादला होना तय है. ऐसे में माना जा रहा है कि इस महीने के आखिरी तक प्रदेश में 60000 कर्मचारियों का ट्रांसफर हो जाएगा. प्रदेश में 29 अप्रैल को हुई मोहन कैबिनेट की बैठक में तबादला नीति को मंजूरी मिली थी. मंजूरी मिलते ही शनिवार की देर रात को सामान्य प्रशासन विभाग ने तबादला नीति को भी जारी कर दिया है. सभी विभागों को आदेश का पालन करना होगा. बताया जा रहा है कि जिनकी परफॉर्मेंस खराब है उनके पहले तबादले होंगे.
प्रदेश में कुल 6 लाख 6 हजार नियमित कर्मचारी
प्रदेश में कुल 6 लाख 6 हजार नियमित कर्मचारियों की संख्या है .नई तबादला नीति में 10% का तबादला होना तय है. 30 मई तक 60 हजार से ज्यादा कर्मचारियों के तबादले संभावित हैं.
तबादला नीति की अहम बातें –
विभाग अपने लिए अलग से बना सकेंगे तबादला नीति, लेकिन जीएडी के प्रावधानों का पालन करना जरूरी है.
जीएडी की नीति से हटकर किए जाने वाले तबादलों में मुख्यमंत्री के समन्वय में सीएम से लेना होगा मंजूरी
जिला संवर्ग के कर्मचारियों का और राज्य संवर्ग के तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों का जिले के भीतर तबादला कलेक्टर के माध्यम से प्रभारी मंत्री के अनुमोदन के बाद किया जाएगा.
Raed More:-इजराइल में मिसाइल हमलाः एयर इंडिया का विमान कना पड़ा डायवर्ट 🛬️
Click this:- Download Our News App For Latest Update and “Follow” whatsapp channel
Watch Now:- बांधवगढ़ में दिखा शेरों का शहंशाह, कैमरे में कैद हुआ प्रसिद्ध जमहोल टाइगर!
