Contents
संतोष सिंह इंदौर के नए पुलिस कमिश्नर, सीएम के ओएसडी बने राकेश गुप्ता
MP Transfer of IPS : मध्यप्रदेश में मंगलवार आधी रात को 7 IPS अफसरों के तबादले कर दिए गए. रात एक बजे गृह विभाग से जारी आदेश के मुताबिक इंदौर पुलिस कमिश्नर राकेश गुप्ता को मुख्यमंत्री का ओएसडी बनाया गया है।और संतोष सिंह को इंदौर पुलिस कमिश्नर बनाया गया है.
MP Transfer of IPS : आधी रात को 7 IPS का ट्रांसफर
मध्य प्रदेश में मंगलवार देर रात गृह विभाग इंदौर के कमिश्नर समेत कुल 7 आईपीएस के तबादलों के आदेश जारी किए. उज्जैन के आईजी संतोष सिंह को इंदौर का नया पुलिस कमिश्नर बना दिया गया है, जबकि इंदौर कमिश्नर राकेश गुप्ता को मुख्यमंत्री का नया ओएसडी बनाया दिया गया है. इसके अलावा 3 जिलों के एसपी भी बदले गए हैं.
MP Transfer of IPS : जबलपुर एसपी को भेजा गया PHQ
जबलपुर के एसपी आदित्य प्रताप सिंह का तबादला पुलिस मुख्यालय मेंकिया गया है और उनकी जगह पर देवास के एसपी संपत उपाध्याय को जबलपुर का नया एसपी बनाया गया है. वहीं, बड़वानी के एसपी पुनीत गहलोत को संपत उपाध्याय की जगह देवास का एसपी बनाया गया है, जबकि इंदौर के पुलिस उपायुक्त जगदीश डाबर को बड़वानी भेजा गया है.
MP Transfer of IPS : संतोष सिंह को इंदौर की जिम्मेदारी
मध्य प्रदेश के सबसे बड़े शहर इंदौर के कमिश्नर बनाए गए संतोष सिंह के हाथों में बड़ी कमान सौंपी गई है. सबसे बड़े शहर के रूप में शुमार इंदौर में अपराध पर नियंत्रण एक बड़ी चुनौती है. गत 10 अगस्त को भी सरकार ने आधी रात को 47 आईएएस और आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया था. इसमें 8 जिलों के कलेक्टर और 7 जिलों के एसपी शामिल थे.