Mp Teachers Peotest: मध्य प्रदेश में आज बड़ी संख्या में अतिथि शिक्षक अपनी मांगों को लेकर सीएम हाउस का घेराव करने निकले। लेकिन मुख्यमंत्री निवास पहुंचने से पहले ही पुलिस ने उन्हें रोक लिया। जिसके बाद जबरदस्त हंगामा हुआ। पुलिस और प्रदर्शनकारी शिक्षकों के बीच झूमाझटकी भी हुई
कई लोगों की गिरफ्तारी भी की गई
दरअसल, नियमितीकरण समेत कई मांग को लेकर सड़कों पर हजारों अतिथि शिक्षक आज सड़क पर उतर गए .
CM हाउस घेराव करने निकले अतिथि शिक्षकों को पुलिस ने अंबेडकर पार्क के बाहर ही रोक लिया .
बता दें कि मध्यप्रदेश के हजारों अतिथि शिक्षक अपनी मांगों को लेकर भोपाल पहुंचे। प्रदर्शन में बड़ी संख्या में महिला अतिथि शिक्षक भी पहुंची। इस दौरान उन्होंने कहा कि पिछली सरकार ने हमें नियमित करने का वादा किया था। लेकिन अब तक कोई आदेश नहीं निकला। तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नियमित करने के साथ-साथ प्रमोशन देने का भी वादा किया था। एक साल बीत चुके हैं, लेकिन अब तक सरकार की तरफ से कोई ध्यान नहीं दिया है।
