today mp news : भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर प्रदेश में चल रहे विशेष गहन परीक्षण (एसआईआर) को लेकर मप्र के कलेक्टर भी तनाव में है। स्थिति यह है कि कलेक्टरों ने बैठकों को छोड़कर एसआईआर के काम को प्राथमिकता देना शुरू कर दिया है।
Read More-MP CM met Riteshwar Maharaj: सद्गुरु श्री ऋतेश्वर महाराज का आगमन भोपाल आगमन,CM ने की मुलाकात
इतना तनाव तो विधानसभा चुनाव में नहीं हुआ
इससे पहले लोकसभा एवं विधानसभा चुनावों में भी कलेक्टर कभी परेशान नहीं रहते थे। जिला निर्वाचन अधिकारियों के तनाव में होने की वजह से चुनाव कार्य में लगे बीएलओ एवं अन्य अधिकारी भी तनाव में है। वहीं अलग-अलग जिलों में एसआईआर कार्य में लगे 3 बीएलओ की मौत की वजह को भी एसआईआर का तनाव बताया जा रहा है।
Read More-Bhopal News Upadate : भोपाल में बदमाशों ने चार युवकों को लाठी-डंडों से पीटा, 7 गिरफ्तार
today mp news: कड़ी कार्यवाही की चेतावनी
दरअसल विशेष गहन परीक्षण (एसआईआर) को लेकर भारत निर्वाचन आयोग नियमित समीक्षा कर रहा है। एसआईआर में फिसड्डी जिलों के जिला निर्वाचन अधिकारियों को आयोग कड़ी कार्यवाही की चेतावनी भी दे चुका है। आयोग ने यहां तक कहा है कि काम नहीं करने वाले जिलों के
अमले को दिया गया है टारगेट
जिला निर्वाचन अधिकारियों ने अधीनस्थ अमले को एसआईआर का लक्ष्य दे दिया है। एसआईआर की सबसे निचली कडी बीएलओ होता है। जिले के सभी अधिकारियों का पूरा दबाव बीएलओ के ऊपर है। भोपाल समेत कई जिलों के जिला अधिकारी देर रात तक ऑनलाइन बैठक करते हैं। यही वजह है
BLO सबसे ज्यादा तनाव में
बीएलओ भी भारी तनाव महसूस कर रहे हैं। इस संबंध में कई बीएलओ से उनके कार्य क्षेत्र में चर्चा की। शहरी क्षेत्र के बीएलओ मतदाताओं को ढूंढ़ने में ही उलझे हुए हैं। हालांकि ग्रामीण क्षेत्र में काम कर रहे बीएलओ इतना ज्यादा तनाव महसूस नहीं कर रहे हैं। इसकी वजह गांव में ज्यादातर लोगों से पहचान होना है। मप्र में अभी तक 3 बीएलओ की मौत हो चुकी है। परिजनों ने मौत की वजह एसआईआर का तनाव बताया है।
