मध्यप्रदेश के खरगोन जिले में श्री श्याम सांवलिया का एक बेहद अनोखा मंदिर है, जहां एक साथ श्री श्याम खाटू श्याम , सांवलिया सेठ और सालासर बालाजी विराजमान हैं, यह मंदिर खरगोन जिले के धरगांव में स्थापित है।
बता दें कि, इस मंदिर को लगभग 4 करोड़ की लागत से 70 एकड़ की जमीन पर बनाया गया है।
मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कब की गई?
इस मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन 29 अक्टूबर किया गया था, जिसका समापन 2 नवंबर 2025 को हुआ। चारो तरफ का वातावरण भक्तिमय था, वहां प्राण प्रतिष्ठा के दौरान काफी संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचे। इनके साथ -साथ यहां कई बड़े साधु -संत भी मंदिर के अनावरण में पहुंचे थे।
View this post on Instagram
मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के आखिरी दिन 2 नवंबर को यज्ञ किया गया और भव्य रुप से विशाल भंडारे का आयोजन भी किया गया। बताया जा रहा है, हर महिने कई तरह के धार्मिक आयोजन किए जाएंगे।
भक्तों के अलावा ये संत भी हुए थे शामिल
इस समारोह में प्रमुख रुप से संत महंत विजयरामदास, संतो के महामंडलेश्वर ईश्वरानंद ब्रह्यचारी, श्यामदास जी महाराज, महंत शशिगिरी , साध्वी विशुद्धानंद भारती दीदी ठाकुर जैसे संत शामिल हुए।
क्या है खास?
इस मंदिर की विशेष यह है कि यहां श्री खाटू श्याम जी भगवान के साथ सांवलिया सेठ और सालासर बालाजी के भगवान भी विराजमान है, भक्तों को इन सभी भगवानों के एकसाथ दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त होता है।

मंदिर में शंख और मंजिरो के साथ भगवान की श्रद्धा के साथ पूरे विधि- विधान से पूजा करने के बाद आरती होती है। सभी भगवान की अलग – अलग आरती की जाती फिर भक्तो में प्रसाद का वितरण किया जाता है।
