NH-44 Police Van Accident: मध्य प्रदेश के सागर के नेशनल हाईवे-44 पर बुधवार सुबह एक ऐसा मंजर देखने को मिला जिसने हर किसी को स्तब्ध कर दिया। बांदरी के पास झिंझनी घाटी में तेज रफ्तार कंटेनर और पुलिस के बीडीडीएस (BDDS) वाहन की आमने-सामने भिड़ंत में चार बहादुर जवानों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसा इतना भयानक था कि पुलिस वाहन का आगे का हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया और जवान अंदर ही फंस गए।
NH-44 Police Van Accident: टक्कर की आवाज़ सुनकर लोग दौड़े
स्थानीय लोगों के मुताबिक, कुछ सेकंड के लिए ऐसा लगा जैसे सड़क हिल गई हो।जब लोग घटनास्थल की ओर भागे, तो अंदर चालक और जवानों के फंसे होने की स्थिति देखकर किसी के पास शब्द नहीं बचे।वैन इतनी बुरी तरह क्षतिग्रस्त थी कि अंदर फंसे शवों को निकालना असंभव लग रहा था। आखिर में जेसीबी मंगवाई गई और वाहन के हिस्से काटकर एक-एक कर जवानों को बाहर निकाला गया।
Read More-Indigo Flight Cancel Legal Notice: उड़ाने रद्द,इंडिगो को कानूनी नोटिस भेजा
NH-44 Police Van Accident में चार जवानों की मौत
हादसे में चार जवानों की मौके पर ही मौत हो गई।टीम में शामिल डॉग, किस्मत से, सुरक्षित बच गया एक छोटी सी राहत, बड़े दुख के बीच।
Read More-CM Dr. Mohan Yadav gave the gift: खजुराहो में मुख्यमंत्री डॉ मोहन ने दी बड़ी सौगात..
मृत जवानों की पहचान
प्रद्युमन दीक्षित (मुरैना)
अमन कौरव (मुरैना)
परमलाल तोमर – वाहन चालक (मुरैना)
विनोद शर्मा ,डॉग मास्टर (भिंड)
एक अन्य आरक्षक राजीव चौहान गंभीर रूप से घायल हैं और उनका उपचार जारी है।पुलिस वैन की हालत देखकर यह किसी चमत्कार से कम नहीं कि वे जिंदा बचे।
ड्यूटी खत्म करके लौट रही थी टीम
बालाघाट में तैनाती के बाद टीम रोज़मर्रा की तरह लौट रही थी,किसी को ज़रा भी अंदाज़ा नहीं था कि हाईवे उनके लिए मौत का मोड़ साबित होगा।NH-44 पर भारी गाड़ियों की रफ्तार अक्सर चिंता का विषय रहती है, और आज का हादसा उसी का एक बेहद दर्दनाक उदाहरण बन गया।
चार घरों की दुनिया बिखर गई
मुरैना और भिंड के इन चार जवानों के परिवारों को यह खबर जिस तरह मिली होगी, इसकी कल्पना भी मुश्किल है।
किसी का बेटा, किसी का भाई, किसी का पति,एक झटके में सब चल बसे।डॉग स्क्वॉड और बम निरोधक दस्ते की भूमिका अक्सर जोखिमों भरी होती है, लेकिन यहां उनकी जान किसी ऑपरेशन में नहीं, बल्कि तेज रफ्तार और लापरवाही के कारण गई।
