MP Politics News : कई मंत्रियों को नई जिम्मेदारी, तो कुछ के प्रभार में हुआ बदलाव
MP Politics News : मध्य प्रदेश में मोहन सरकार के मंत्रियों के जिला प्रभार में बदलाव और नई जिम्मेदारी का यह आदेश तब जारी किया गया है, जब राज्य में विजय शाह के बयान को लेकर सियासत गरमाई हुई है और उनके खिलाफ जबलपुर उच्च न्यायालय ने प्रकरण दर्ज करने के आदेश देने के बाद FIR दर्ज हो चुकी है. साथ ही, कांग्रेस के नेता शाह को बर्खास्त करने की मांग कर रहे हैं.
कई मंत्रियों को नए जिलों की जिम्मेदारी
मध्य प्रदेश में मोहन यादव सरकार के कई मंत्रियों को नए जिलों की जिम्मेदारी सौंप दी गई है, तो वहीं प्रभार में भी बदलाव किया गया है. राज्य सरकार के मंत्रियों को जिलों का प्रभार दिया गया है, उनमें से कुछ मंत्रियों की जिम्मेदारी बढ़ी है, तो वहीं बदलाव भी किया गया है. मंत्रियों के जिला प्रभार में बदलाव और नई जिम्मेदारी का यह आदेश तब जारी किया गया है, जब राज्य में विजय शाह के बयान को लेकर सियासत गरमाई हुई है और उनके खिलाफ जबलपुर उच्च न्यायालय ने प्रकरण दर्ज करने के आदेश देने के बाद FIR दर्ज हो चुकी है. साथ ही, कांग्रेस के नेता शाह को बर्खास्त करने की मांग कर रहे हैं.
जानिए किसे क्या मिला?
राज्य सरकार के उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार के पास अब तक पन्ना और बड़वानी जिले का प्रभार था, जिसमें कुछ बदलाव किया गया है. उन्हें बड़वानी जिले से मुक्त किया गया है, जबकि दमोह जिले का प्रभार दिया गया है. इस तरह वह अब पन्ना और दमोह जिले के प्रभारी मंत्री होंगे.
Watch Now:- श्रीमन शुक्ला “की महिला पत्रकार से अभद्रता | पूर्व मंत्री के रिश्तेदार जनजातीय विभाग कमिश्नर
Read More :- Bangalore to invest in MP : इन्वेस्टर्स के लिए खुले हैं MP के दरवाजे
