MP Politician: रीवा से बीजेपी बीजेपी सांसद जनार्दन मिश्रा एक बार फिर सुर्खियों में है.इस बार उन्होंने फिर गरीब के घर जाकर टॉयलेट साफ की और ग्रामीणों को स्वच्छता का पाठ पढ़ाया
Contents
हाथ से की टॉयलेट साफ
सांसद जनार्दन मिश्रा मऊगंज जिले के देवतालाब विधानसभा क्षेत्र स्थित सीतापुर ग्राम पंचायत के डूंडा गांव का दौरा किया. इसी दौरान उन्हें वहां पर कुछ गंदे टॉयलेट दिखाई दिए. सांसद ने शौचालय में पहले पानी डाला फिर प्लास्टिक का ब्रश उठाया और कुछ ही मिनटों मे टॉयलेट को अपने हाथों से एकदम चकाचक कर दिया.
Read More- Road Accident News: पलभर में मातम में बदली बच्चे के जन्म की खुशी
MP Politician: बीमार लोगों से मिलने पहुंचे थे सांसद
दरअसल सीतापुर स्थित डूंडा गांव में दूषित पानी पीकर 25 से अधिक लोग बीमार हो गए थे.जिनसे मिलने सांसद उनके गांव पहुंचे.सांसद ने ग्रामीणों से चर्चा ही कर रहे थे कि उसी दौरान वहां पर आसपास बने कुछ टॉयलेट पर उनकी नजर पड़ी, जो काफी गंदे थे. इसके बाद सांसद ने पानी मंगवाया और टॉयलेट के अंदर जा पहुंचे. प्लास्टिक के ब्रश को उठाया और अपने हाथों से ही गंदे टॉयलेट को साफ कर दिया. देखते ही देखते सांसद जनार्दन मिश्रा ने चंद मिनटों में गंदे टॉयलेट को चकाचक कर दिया.
Read More- Jagannath Puri Rath Yatra : पुरी जगन्नाथ रथ यात्रा में बलभद्र की प्रतिमा गिरी 9 घायल
MP Politician: सांसद पहले भी साफ कर चुके हैं टॉयलेट
बता दें कि यह पहला मामला नहीं है कि सांसद जनार्दन मिश्रा ने गंदे टॉयलेट को अपने हाथों से साफ किया हो. इसके पूर्व भी वह कई बार अपनी कार्यप्रणाली को लेकर सुर्खियों में आ चुके हैं. इससे पहले भी सांसद टॉयलेट की सफाई कर चुके हैं. दो साल पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर आयोजित सेवा पखवाड़े के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए वह मऊगंज के खटखरी गांव में स्थित एक स्कूल पर पहुंचे थे और पौधारोपण करने के दौरान उन्हें स्कूल का गंदा टॉयलेट दिख गया और उन्होंनें अपने हाथों से उसकी सफाई की थी.