
MP NEWS: आग की लपटों बीच फंसे परिवार का रेस्क्यू
5 बच्चों समेत 9 लोगों की बाल-बाल बची जान
10 दमकल की गाड़ियों ने आग पर पाया काबू
MP NEWS:मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के करोंद इलाके की तीन मंजिला बिल्डिंग में भीषण आग लग गई। थर्ड फ्लोर पर सो रहा एक परिवार आग की लपटों में फंस गया। आग इतनी भीषण थी कि नीचे उतरने का कोई रास्ता नहीं बचा।
MP NEWS:आग की लपटों में घिरा परिवार
थर्ड फ्लोर पर सो रहा एक परिवार आग की लपटों में फंस गया। आग इतनी भीषण थी कि नीचे उतरने का कोई रास्ता नहीं बचा। आग लगने की खबर लगते ही दमकल दस्ता मौके पर पहुंचा और 30 फीट लंबी सीढ़ी लगा साड़ी से बांधकर 9 लोगों को सफल रेस्क्यू किया गया।
MP NEWS:तीन मंजिला इमारत में लगी थी आग
घटना राजधानी के करोंद में हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी की है। तीन मंजिला बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर पर मंजूर खान का कबाड़ गोदाम है। आग इसी गोदाम से शुरू हुई और कुछ ही मिनटों में तीसरी मंजिल तक पहुंच गई। पड़ोसियों के फोन करने पर फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया।
MP NEWS:बिल्डिंग में फंसे थे एक ही परिवार के 9 लोग
बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर पर गोदाम चलाने वाले मंजूर खान का ही परिवार थर्ड फ्लोर पर रहता है। आग की वजह से 60 वर्षीय इकराम खान, हीना, शाहीन बी, हुमैरा बी समेत 12 साल का अफरान, 8 साल का सादिल, 5 साल की जुनेरा, 4 साल का यामीन और 6 महीने की हालिमा ऊपरी मंजिल पर फंसे थे।इकराम दिव्यांग हैं। सबसे पहले उन्हीं को नीचे उतारा गया। इसके बाद बाकी सदस्यों को निकाला।
MP NEWS:दमकल की 10 गाड़ियों ने आग पर पाया काबू
बिल्डिंग में लगी भीषणा आग पर 10 से ज्यादा दमकल-टैंकरों ने 2 घंटे में आग पर काबू पाया करोंद इलाके की तीन मंजिला बिल्डिंग में आग लगने की जानकारी मिलते ही पुल बोगदा, फतेहगढ़, छोला और गांधीनगर से 10 से अधिक दमकलें और पानी के टैंकर मौके पर पहुंचे। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।