Mp News: खबर मध्यप्रदेश के देवास जिले की है जहां आबकारी विभाग की महिला अधिकारी उप निरीक्षक निधि शर्मा के साथ एक महिला ने ना सिर्फ झूमा-झटकी की बल्कि उनकी वर्दी को भी फाड़ दिया। इस पूरी घटना का वीडियो बीते दो दिनों से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। वायरल वीडियो का आधार बनाकर बरोठा थाना पुलिस ने आबकारी अधिकारी निधि शर्मा की शिकायत पर दो महिला सहित एक पुरूष के खिलाफ शासकीय काम में बाधा डालने के मामले में कई धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। और आरोपियों की तालाश जारी है।
Mp News:दरअसल पूरा घटनाक्रम कुछ ऐसा था कि देवास जिले के ग्राम बड़ी चुरलाय से सीएम हेल्पलाइन पर एक गुप्त शिकायत दर्ज कराई गई थी कि आवंता बाई नामक महिला के घर में अवैध शराब बेची जा रही है। शिकायत की तसदीक करने के लिए आबकारी विभाग की उप निरीक्षक निधि शर्मा अपने साथ स्टाफ के तीन लोगों को लेकर ग्राम बड़ी चुरलाय पहुंची थी तभी अचानक आवंता बाई नाम की महिला ने उप निरीक्षक निधि शर्मा को रोक लिया और उनके साथ झूमा-झटकी करने लगी इसी बीच आवंता बाई का लड़का शराब की पेटी लेकर भागने लगा, निधि शर्मा ने अपने आप को खूब छुड़वाने की कोशिश की लेकिन आवंता भाई ने उनको नहीं छोड़ा इसी घटनाक्रम में निधि शर्मा की वर्दी भी फट गई है और निधि शर्मा घायल भी हो गई है।
Mp News: शराब की पेटी लेकर भाग रहे लड़के ने पूरी शराब को ढोल दिया। इस घटनाक्रम का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसके बाद आबकारी विभाग की अधिकारी निधि शर्मा बरोठा थाना पहुंची और अपनी शिकायत थाने में दर्ज कराई। पुलिस ने आवंता बाई सहित एक महिला आरोपी सहित एक पुरुष आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। बाकी फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।