Reporter- पुजेरी लाल मिश्रा
मध्य प्रदेश के सीधी जिले के नगर क्षेत्र स्थित नेकी की दीवार एक सराहनीय पहल कर नगर पालिका परिषद सीधी के स्वच्छता कर्मियों का नेकी की दीवार के माध्यम से हुआ सम्मान
वस्त्र भेंट कर किया गया सम्मानित
सीधी जिले के स्थानीय अस्पताल चौक के समीप नेकी की दीवार के माध्यम से नगर पालिका परिषद की महिला सफाई कर्मियों को शाल श्रीफल एवम ठंठ के वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया। वस्त्रदान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमती गायत्री तिवारी डीएसपी जिला मुख्यालय पुलिस, कार्यक्रम की अध्यक्षता मिनी अग्रवाल सीएमओ नपा एवं विशिष्ट अतिथि डॉ.दीपारानी इशरानी सिविल सर्जन जिला चिकित्सालय, कमल कामदार वरिष्ट समाजसेवी, अधिवक्ता प्रमोद कुमार मिश्रा पूर्व बाल न्यायालय सदस्य सहित सैकड़ो गणमान्यजन मौजूद रहें। कार्यक्रम की प्रस्तावना एवं मंच का सफल संचालन सुशील अग्रवानी समाजसेवी,वरिष्ट व्यापारी ने किया।
सफाईकर्मियों का सम्मान कार्यक्रम
नेकी की दीवार के माध्यम से सफाईकर्मियों का सम्मान कार्यक्रम के आयोजक डॉ.सिराज अंशारी संचालक शमा ग्रुप सीधी ने बताया कि मिनी अग्रवाल सीएमओ के मार्गदर्शन में टीम के द्वारा एक माह से सफल संचालन किया जा रहा है, जो कि आगे भी जारी रहेगा। जिसके माध्यम से अभी तक लगभग पॉच सैकड़ा से ज्यादा पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित किया जा चुका है। वहीं आज अतिथियों के हॉथो आधा सैकड़ा से ज्यादा मातृ शक्तियों को वस्त्र दान किया गया। जिला मुख्यालय डीएसपी श्रीमती गायत्री तिवारी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि नेकी की दीवार एक सराहनीय पहल है। टीम वर्क के तहत डॉ.सिराज अंशारी, संजीव मिश्रा, डॉ.केपी सिंह, प्रशुन सिंह, सूरज सिंह एवं सभी सदस्यों के द्वारा नर सेवा ही नारायण सेवा है को चरितार्थ किया जा रहा है।
बाक्स
मिनी अग्रवाल सीएमओ नपा ने अपने उद्बोधन में कहा कि नगर के साफ सफाई में सदैव तत्पर रहने वाली मातृ शक्तियों का सम्मान वास्तव में सभी नगर वासियों का सम्मान है। अब बारी है कि हर एक नगरवासी अपने दायित्वों को समझे और नगर को स्वच्छ रखने में अपनी सहभागिता दर्ज कराये। खासतौर पर गीले एवम सूखे कचरे को अलग रखें, हर संभव प्रयास कर सिंगल यूज पॉलीथीन के प्रयोग से बचें। डॉ.दीपा रानी इशरानी सिविल सर्जन ने अपने उद्बोधन में कहा कि नेकी की दीवार की थीम ही है कि ज्यादा हो तो दे जाएं, जरूरत हो तो ले जाएं। इसमें सभी नगरवासियों का सहयोग अपेक्षित है। अधिवक्ता प्रमोद कुमार मिश्रा ने सारगर्भित उद्बोधन में नेकी की दीवार के कार्याे की सराहना करते हुए सभी के प्रति शुभकामनायें प्रेषित कियें। वहीं कमल कामदार ने कहा कि जरूरतमंदो तक सेवा पहुॅचाना प्रभु भक्ति के समान मान सम्मान किया जाना उचित होगा