Lakhpati 1 Bigha Farmer Scheme 2025: लखपति दीदी योजना की तर्ज पर ‘लखपति एक बीघा किसान योजना‘ की शुरुआत होगी. यह योजना एक बीघा से एक लाख की कमाई करने वाले किसानों के लिए है. इसके लिए CM डॉ मोहन यादव ने कृषि विकास विभाग को निर्देश दिए हैं.
सरकार ने लखपति दीदी योजना की तर्ज पर किसानों के लिए एक नई पहल तैयार की है, जिसके तहत एक बीघा भूमि से एक लाख रुपये की कमाई करने वाले किसानों को पहचानकर उन्हें प्रोत्साहित किया जाएगा. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कृषि विकास विभाग को इस योजना की विस्तृत रूपरेखा बनाने के निर्देश दे दिए हैं.
Read More-CG CM will be on a tour of MP today: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज मध्यप्रदेश के दौरे पर रहेंगे
Lakhpati 1 Bigha Farmer Scheme 2025
इस नई योजना का उद्देश्य किसानों को उच्च मूल्य वाली फसलों, आधुनिक खेती तकनीकों, सिंचाई के बेहतर साधनों और इंटीग्रेटेड फार्मिंग मॉडल अपनाने के लिए प्रेरित करना है, ताकि कम क्षेत्र में अधिक आय संभव हो सके. सरकार ऐसे किसानों का जिलेवार डेटा तैयार करेगी, जो एक बीघा से एक लाख या उससे अधिक की आय प्राप्त कर रहे हैं.
READ MORE :झीलों की नगरी में सजीं सुरों की महफिल
Lakhpati 1 Bigha Farmer Scheme 2025: किसानों को होगा फायदा
किसानों को तकनीकी मार्गदर्शन, प्रशिक्षण, बीज और उर्वरक सहायता, सिंचाई सुविधा, और बाजार उपलब्धता जैसी सहूलियतें प्राथमिकता से उपलब्ध कराई जाएंगी. इसके साथ ही उन फसलों और मॉडलों को भी बढ़ावा दिया जाएगा, जैसे सब्जी उत्पादन, औषधीय फसलें, फूलों की खेती, ग्रीनहाउस/शेडनेट मॉडल और इंटीग्रेटेड फार्मिंग.
खेती का बड़ा नेटवर्क तैयार करना
सरकार का फोकस ऐसे सफल किसानों के अनुभव को सामने लाकर पूरे प्रदेश में लाभकारी खेती का बड़ा नेटवर्क तैयार करना है. यह योजना छोटे और सीमांत किसानों के लिए आय बढ़ाने का प्रभावी माध्यम साबित हो सकती है.
