
मकरोनिया में कल रात तेज रफ्तार ट्रक ड्राइवर ने रोड के बाजू में बैठी गौवंश क़ो रौंद दिया जिसे आक्रोशित शिवसैनिकों ने मकरोनिया नगर पालिका के खिलाफ रोड पर प्रदर्शन करने लगे जिससे रोड पर वाहनों की कतार लग गई मौके पर पहुंची मकरोनिया सीएसपी नीलिमा चौधरी के कार्यवाही के आश्वासन के बाद शिव सैनिक शांत हुये लेकिन सुबह कार्यवाही मैं सुस्त रवैया को देखते हुए शिव सैनिक थाने पहुंचे और ट्रक ड्राइवर पर मुकदमा दर्ज करने मकरोनिया थाना प्रभारी क़ो ज्ञापन सौंपा शिवसेना जिला प्रभारी विकास ने कहा मकरोनिया नगर पालिका की लापरवाही से गौ वंश को अपने प्राणों के साथ पेट में पल रहे बछडे की प्राणों की आहुति देनी पड़ी समय रहते नगर पालिका रोड पर बैठे गौवंश की उचित व्यवस्था कर देती तो पेट में पल रहा बछड़ा सुबह का सूरज देख पाता पूर्व में कलेक्टर कार्यालय में शांति समिति की बैठक में मकरोनिया की रोड पर गोंवंश की बैठे होने से दुर्घटना होने की आशंका की बात कही गई थी लेकिन मकरोनिया नगर पालिका सचेत नहीं हुई और कल रात तेज रफ्तार ट्रक ड्राइवर गोवंश को कुचल दिया पीछे कार और मोटरसाइकिल से आ रहे लोग भी इस घटना से शिकार होने से बचे नगर पालिका की इस सुस्त रवैया को शिवसेना कतई बर्दाश्त नहीं करेगी मकरोनिया नगर पालिका गौ वंश के लिए उचित व्यवस्था करें अन्यथा शिवसेना संगठन रोड पर ही तंबू गडकर गौशाला बनाने का काम करेगी
