अतिक्रमण की जद में 18 मंदिर, मस्जिद
MP News: महाकाल की नगरी उज्जैन में धार्मिक स्थलों और मकानों के अतिक्रमण को हटाने के लिए प्रशासन से कार्रवाई शुरु कर दी है. इस दौरान प्रशासनिक अमले को लोगों के विरोध का सामाना भी करना पड़ा रहा है.दरअसल उज्जैन के केडी गेट से इमली चौराहा तक सड़क का चौड़ीकरण किया जा रहा है। जिसमें कई धार्मिक स्थल और मकान अतिक्रमण की जद आ रहे हैं। जिसे हटाने के लिये प्रशासन की टीम पहुंची तो हिंदू और मुस्लिम दोनों समाज के लोगों इस कार्रवाई को लेकर सड़क पर उतर आए है.हालांकि नगर निगम अधिकारियों की लगातार समझाइश के बाद दोनों पक्ष मान गए।
Read More- Wi Squad For T-20 Wc: टी 20 वर्ल्डकप के लिए वेस्टइंडीज टीम का एलान, जानिए पूरी लिस्ट
MP News:मंदिर-मस्जिद बचाने सड़क पर धरना
MP News: अतिक्रमण विरोधी मुहिम के दौरान महिलाएं मस्जिद के सामने ही सड़क पर बैठ गईं। जब नगर निगम और पुलिस के अधिकारियों ने समझाया, तब समाज के लोगों ने खुद ही मस्जिद के हिस्से को गिराने का फैसला लिया। इधर, लालबाई फूलबाई चौराहे पर दिग्विजय हनुमान मंदिर को शिफ्ट किया जाना है। इसके विरोध में हिंदू संगठनों के लोग धरने पर बैठ गए।
Read More- Dinesh Karthik: धोनी से पहले इस प्लेयर ने लिया संन्यास, विराट ने लगाया गले
MP News:अतिक्रमण की जद में 18 मंदिर-मस्जिद
उज्जैन में सड़क के चौड़ीकरण का काम जून 2023 में शुरू हुआ था। जिसमें 13 मंदिर, 1 मजार, 2 मस्जिद, 2 जैन मंदिर जद में आ रहे थे। इसके अलावा कई मकानों की गैलरी और आगे के हिस्से भी तोड़े जाने हैं। चौड़ीकरण के प्रभावित हिस्सों को हटाने के लिए नगर निगम की टीम सुबह 5 बजे ही पुलिस बल के साथ पहुंची है। लोकसभा चुनाव की तीरीखों के ऐलान से पहले ही सीएम मोहन यादव ने इस सड़क मार्ग से अतिक्रमण हटाने के आदेश दिए थे।