नाम सुनकर याद आ जाएगा बचपन
MP NEWS:मोहन सरकार के उच्च शिक्षा और तकनीकी शिक्षा विभाग ने पिट्टू यानिकी सितौलिया खेल को अब कॉलेजों के खेलों में भी शामिल करने के आदेश जारी कर दिया हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी पिट्टू खेल को लोकप्रिय बनाने का उल्लेख मन की बात कार्यक्रम में किया था.जिसके बाद प्रदेश सरकार ने इसपर अमल कर आदेश जारी किया है.
MP NEWS: कॉलेज में खेला जाएगा सितौलिया
मध्यप्रदेश उच्च शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर पिट्टू खेल को कॉलेज के खेलों में भी शामिल करने का कहा है। यह इतिहास में पहली बार होगा। पिट्टू फेडरेशन ऑफ इंडिया की तरफ से मांग की गई थी कि 12वीं तक राष्ट्रीय स्तर पर खेल चुके छात्र इसे कॉलेज में नहीं खेल पाते थे। 2022-23 में पहली बार पिट्टू को स्कूली खेलों में शामिल किया था। पिट्टू फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा तीन साल में सब जूनियर, जूनियर व सीनियर बालक व बालिका आयु वर्ग की छह चैंपियनशिप का आयोजन किया जा चुका है। 24 राज्यों के स्कूली बच्चे ही खेल पा रहे थे.
MP NEWS: उच्च शिक्षा विभाग ने आदेश किया जारी
मध्यप्रदेश उच्च शिक्षा विभाग ने पिट्टू खेल को कॉलेज के खेलों में भी शामिल करने का आदेश जारी किया है जिसके बाद फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि यह खेल वर्तमान में देश के 24 राज्यों के लाखों बच्चों द्वारा खेला जा रहा है। कॉलेजों में शामिल होने के बाद इसमें भाग लेने वाले छात्रों की संख्या बहुत बढ़ जाएगी।
