![betiyo ne di mukhagni](https://i0.wp.com/nationmirror.com/wp-content/uploads/2024/10/betiyo-ne-di-mukhagni.jpeg?fit=384%2C292&ssl=1)
betiyo ne di mukhagni
7 बेटियों ने अर्थी सजाकर मां को दी मुखाग्नि
MP NEWS:मध्यप्रदेश के मंदसौर में बेटियों ने पुत्र का धर्म निभाते हुए अपनी 90 साल की मां की अर्थी सजाकर उसे मुखाग्नि दी.इस जब उनका इकलौता भाई अंतिम संस्कार में शामिल होने आया तो नाराज बहनों ने उसे शव को छूने तक नहीं दिया.
MP NEWS:बेटियों ने सजाई मां की अर्थी
मंदसौर के सीतामऊ में 90 साल की बुजुर्ग मां के प्रति बेटे द्वारा सेवा का धर्म नहीं निभाने के कारण बेटियों ने सगे भाई को अंतिम अधिकार से नहीं करने दिया. बेटा जब अंतिम संस्कार में शामिल होने मां के घर पहुंचा तो बेटियों ने उसे शव को छूने तक नहीं दिया. इतना ही नहीं, बेटियों ने खुद मां की अर्थी सजाई और शमशान घाट तक ले जाकर मुखाग्नि भी दी.
MP NEWS: कई सालों से मां की सेवा कर रही थी बेटियां
मंदसौर के सीतामऊ के खाती मोहल्ला निवासी सलिया बाई की शुक्रवार दोपहर के वक्त बीमारी के चलते मृत्यु हो गई थी. सलिया बाई के 8 संताने हैं, जिनमें 1 बेटा और 7 बेटियां हैं. लंबे समय से बेटा मां के साथ नहीं रहता था और ना ही उसने कई सालों से मां की सेवा की थी. इस बात से दुखी बेटियों ने मां की सेवा का बीड़ा उठाया था. वह लंबे समय से मां की सेवा कर रही थी.
MP NEWS: बेटियों ने मां का किया अंतिम संस्कार
गांव बालों ने बताया कि इकलौता होने के बावजूत बेटा लंबे समय से मां की देखभाल नहीं कर रहा था. पिछले 10 सालों से उनकी 7 बेटियां ही उसकी सेवा कर रही थी. जब उनकी मृत्यु हो गई तो समाज की पंचायत में उन्होंने ही मां के अंतिम कर्म की इच्छा जताई थी. इसके बाद सर्वसम्मति से उन्हें अंतिम कर्म करने की इजाजत दी गई. बेटे और बेटी के सामानता के अधिकार के चलते उन्होंने सेवा करने वाली बेटियों को ही यह मौका दिया है.”