अजगर ने सियार को बनाया अपना निवाली
MP NEWS: उमरिया का बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व यूं तो बाघों के दीदार के लिए जाना जाता है. लेकिन इन दिनो यहां बाघ ही नहीं बल्कि दूसरे जीव जंतु भी अपने स्टाइल को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं.जहां बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व से अजगर सियार का शिकार करते हुए दिखाई दे रहा है.
MP NEWS: अजगर ने सियार का किया शिकार
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के धमोखर परिक्षेत्र में सलैया गांव के पास ये अजगर दिखाई दिया. यह अजगर उस वक्त दिखाई दिया जब वह सियार को पूरी तरह से निगल रहा था. जैसे ही इसकी जानकारी लोगों को मिली तो देखने वालों की भीड़ जुट गई.
MP NEWS: अगर को शिकार करते देख चौक गए लोग
अजगर को शिकार करते हुए देख लोग हैरान रह गए. वहीं लोगों की भीड़ जुटने की सूचना अधिकारियों को मिलती है. वे तत्काल प्रभाव से मौके पर पहुंच जाते हैं और लोगों की वहां से हटाने का प्रयास करने लगते हैं. सियार को निगलने के बाद अजगर जंगल की ओर चला गया.
