
बिजली विभाग में अपने ही कर्मचारियो की मौत का खेल जारी. अब आउटसोर्स कर्मचारी ने लगाई फांसी, JE का बताया जिम्मेदार. बिजली विभाग के आउटसोर्स कर्मचारी ने की आत्महत्या. आत्महत्या से पहले बनाया वीडियो. अपने ही विभाग के सुपर वाइजर को बताया जिम्मेदार. बिजली विभाग के आउटसोर्स कर्मचारी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, फांसी लगाने से पहले बनाया वीडियो. वीडियो में मृतक अंकित यादव ने अपने ही बिजली विभाग के सुपर वाइजर आर के मिश्रा पर लगाए प्रताणित करने के आरोप. वीडियो में मृतक आउटसोर्स कर्मचारी अंकित यादव ने बिजली विभाग के सुपर वाइजर आर के मिश्रा को बताया अपनी मौत का जिम्मेदार. घर के पास खेत में लगाई थीं फांसी,सुसाइड नोट पुलिस को मिला, शनिवार की बताई जा रही घटना. मृतक आष्टा के पास ग्राम धनाना का निवासी,हकीमाबाद में बिजली विभाग के फीडर पर था पदस्थ. पार्वती थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लिया
