Contents
बाल्टी-डिब्बे लेकर ग्रामीणों ने मचाई लूट
MP NEWS: मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले में डीजल से भरा टैंकर पलट गया.टेंकर पलटते ही सड़क पर दूर-दूर तक डीजल फैल गया. हांलाकि हादसे में कोई जनहानी नहीं हुई.लेकिन टैंकर के पलटने की खबर आस-पास के गांवों में आग की तरह फैल गई.जैसी ही ये खबर आस-पास के गांवों में ग्रामीणों को कान तक पहुंची लोग बाल्टी और अन्य डिब्बे लेकर सड़क पर पहुंच गए.और उन्होंने डीजल की लूट मचा दी. ग्रामीण डीजल भरकर अपने घर ले गए. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को वहां से हटाया.
Read More- PM MODI: मन की बात के दौरान पीएम ने की चर्चा, जनता से की इस बात की अपील
MP NEWS: ग्रामीणों ने मचाई डीजल की लूट
सिंगरौली जिले के सीधी-सिंगरौली राष्ट्रीय राजमार्ग 39 के सजहर जंगल के पास डीजल से भरा टैंकर पलट गया. बताया जा रहा है कि ड्राइवर ने वाहन से अपना नियंत्रण खो दिया, जिसके कारण यह हादसा हुआ. घटना रविवार की शाम करीब 5 बजे की बताई जा रही है.
Read More- Suicide Cases In India: एक घर,एक परिवार और 5 शव, जानिए क्या है पूरा मामला
MP NEWS: पुलिस ने ग्रामीणों को रोका
टैंकर के पलटने की जैसे ही जानकारी ग्रामीणों को हुई, तो वह बाल्टी व अन्य डिब्बे लेकर डीजल इकट्ठा करने पहुंचने लगे. वे बिना देर किए अपने घर से बाल्टी, डिब्बा, जरकिन व बॉटल लेकर मौके पर पहुंच गए. और बाल्टी टब मंगे जिसके पास जैसा बर्तन था उसने डीजल भरने लगा.जिसके बाद सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को रोका