Mp News: खबर मध्य प्रदेश के धार जिले की है जहां शासन के निर्देशों के तहत पर्यावरण संरक्षण अभियान के अंतर्गत धार में सिंगल यूज प्लास्टिक पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है। धार कलेक्टर के निर्देश पर नगर पालिका अधिकारी विकास डाबर ने नगर में कई दुकानों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कई दुकानों में प्रतिबंध के बावजूद सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग हो रहा था।
सिंगल यूज प्लास्टिक पर कार्रवाई
दुकानदारों पर लगा हजारों का जुर्माना
Mp News: नगर पालिका टीम ने पुलिस और प्रशासन के सहयोग से विभिन्न दुकानों पर छापेमारी की और लगभग ढाई क्विंटल सिंगल यूज प्लास्टिक जब्त किया। इस कार्रवाई के तहत दुकानदारों पर तीस हजार का जुर्माना भी लगाया गया।