Contents
मोहन सरकार लाने जा रही ये धांसू प्लान
MP NEWS: मध्य प्रदेश की राजधानी में दिल्ली एनसीआर जैसा नया रीजन डेवलप होगा इसके लिए मोहन सरकार ने तैयारियां तेज कर दी है.
MP NEWS: चार जिलों को हिस्सों को जोड़कर बनेगा स्टेट कैपिटल
मध्य प्रदेश की मोहन सरकार राजधानी भोपाल के आसपास के तीन से चार जिलों के कुछ हिस्सों को जोड़कर स्टेट कैपिटल रीजन बनाने की तैयारी कर रही है. स्टेट कैपिटल रीजन बनाने के लिए सीएम मोहन यादव ने अधिकारियों की बैठक भी ली है. स्टेट कैपिटल रीजन का विचार दिल्ली के नेशनल कैपिटल रीजन एनसीआर के आधार पर बनाया गया है.
MP NEWS: दिल्ली NCR की तर्ज पर बनेगा स्टेट कैपिटल
दिल्ली में नेशनल कैपिटल रीजन एनसीआर की कल्पना साकार होने के बाद दिल्ली एक बड़ा शहर बन पाया. दिल्ली की आबादी बढ़ी और दिल्ली में विकास हुआ लेकिन इसका दबाव मुख्य दिल्ली शहर पर कम पड़ा. कुछ इसी तर्ज पर मध्य प्रदेश में एससीआर स्टेट कैपिटल रीजन बनाने की तैयारी की जा रही है. भोपाल शहर के आसपास रायसेन, सलामतपुर, मंडीदीप, सांची, बेरसिया, सूखीसेवनिया से पीलूखेड़ी और सीहोर को जोड़कर स्टेट कैपिटल रीजन बनाने की तैयारी कर रही है.
MP NEWS: मेट्रो समेत इन सेवाओं का विस्तार
स्टेट कैपिटल का सपना साकार होने के बाद भोपाल मध्य भारत का सबसे बड़ा शहर बन जाएगा, जिसमें दिल्ली की तर्ज पर मेट्रो रेल का संचालन होगा. इस पूरे इलाके में कई इंडस्ट्रियल क्षेत्र विकसित किए जाएंगे और उनके आसपास लोगों को बेहतर रहने की व्यवस्थाएं बनाई जा सकेंगी.