पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान
MP News:इंदौर कोटा हाइवे पर पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियानआगर मालवा जिले से निकले इंदौर कोटा हाइवे पर एक माह में 2 स्लीपर कोच बस दुर्घटनाओं के बाद पुलिस प्रशाषन की कार्यवाही देखने को मिली है,आपकाे बता दें के पहले भी दाे बसाें के आपस में टकराने से एक हादसे में 19 लोग घायल हो गए थे.घायलों में 2 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही थी,जिसे जिला अस्पताल में भर्ती किया गया था।इस तरह की घटनाओं काे राेकने के लिए पुलिस ने ये अभियान चलाया है।
रात्रिकालीन बसों की हुई चेकिंग

MP News:आपकाे बता दें की रविवार सुबह हुई बस दुर्घटना के बाद जिला मुख्यालय पर ट्रैफिक पुलिस द्वारा रात्रिकालीन बसों के लिए विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया,आपाके बता दें की इस तरह की घटनाओं की राेक थाम के लिए यातायात पुलिस द्वारा लम्बी दूरी की यात्री बसों को रोककर जांच की और कुछ वाहनों पर चालानी कार्यवाही के साथ साथ कोहरे को लेकर भी चालको को समझाइश दी।
