![mp news ichha mratyu](https://i0.wp.com/nationmirror.com/wp-content/uploads/2024/10/ichha-mratyu.jpeg?fit=259%2C194&ssl=1)
जाने परिवार ने क्यों दिया कलेक्टर को आवेदन
MP NEWS:मध्यप्रदेश के शिवपुरी में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है.जहां कलेक्टर जनसुनवाई में एक परिवार ने कलेक्टर को आवेदन देकर इच्छा मृत्यु की मांग की है.
MP NEWS:परिवार ने मांगी इच्छा मृत्यु
शिवपुरी में जनसुनवाई में पहुंचे परिवार ने कलेक्टर के सामने बाकायदा इच्छा मृत्यु का आवेदन लेकर पहुंचा. पीड़ित परिवार का कहना है कि, अगर उनकी सुनवाई नहीं हो रही तो उनकी इच्छा अनुसार परिवार को इच्छा मृत्यु की अनुमति दी जाए.
MP NEWS:जमीन विवाद में नहीं मिल रही मदद
शिवपुरी में जन सुनवाई के दौरान जिला कलेक्टर से मिला एक परिवार ने जमीन विवाद में प्रशासनिक मदद नहीं मिलने से आहत होकर इच्छा मृत्यु की फरियाद कर डाली. प्रत्येक मंगलवार को जिला मुख्यालय में कलेक्टर की जन सुनवाई पहुंचे परिवार का कहना है कि कई बार जमीन विवाद को लेकर शिकायत के बाद भी परिवार को राहत नहीं मिली है, जिससे परिवार बेहद आहत है और इच्छा मृत्यु की अनुमति चाहता है.
MP NEWS:कलेक्टर ने कार्रवाई दिया भरोसा
जिला कलेक्टर ने इच्छा मृत्यु का आवेदन को देख परिवार को समझाया और कार्रवाई का भरोसा दिया. जिला कलेक्टर ने पीड़ित परिवार को आश्वासन दिया कि परिवार की जमीन पर अवैध कब्जे का जल्द निपटारा करवा दिया जाएगा. इसके बाद पीड़ित परिवार अपने घर लौटने को तैयार हुआ.