MP News: आशोकनगर के ईसागढ़ में गुना सासंद ज्योतिरादित्य सिधिंया ने DAP खाद की उपब्धता वितरण केंद्र का निरीक्षण किया. उन्होंने स्टॉक, सप्लाई और वितरण व्यवस्था को देखा है केंद्रीय मंत्री ने कहा, कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र और डॉ मोहन यादव की सरकार में अन्नदाताओं को खाद सप्लाई मुहैया कराने के लिए प्रतिबद्ध है
सिंधिया ने केंद्र में DAP खाद की उपलब्धता के बैगों की जांच की है साथ ही किसानों को दिए जा रहे बैगों की गुणवता का भी निरीक्षण किया है
सिंधिया ने किसानों से बातचीत की
scindia ने वितरण प्रकिया की जांच की है जिसमें स्टॉक, आगामी सप्लाई, ट्रकों की अनलोडिंग, टोकन वितरण, लाइन प्रबंधन और किसानों तक खाद पहुंचाने की गति के सभी पहलुओं का उन्होंने मौके पर मूल्यांकन किया. और किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े और खाद वितरण में किसी भी प्रकार की अनियमिमतता बर्दाश्त नहीं की जाएगी
Read More-MP CM Action on VIT Institute: VIT इंस्टीट्यूट कैंपस पर सीएम का एक्शन..
MP News: वितरक प्रणाली पारदर्शी
scindia ने कहा कि सरकार वितरण प्रणाली को पारदर्शी और व्यवस्थित बनाए रखने के लिए हर आवश्यक कदम उठा रही है. किसानों को अनावश्यक रूप से लंबी कतारों में न लगना पड़े
