मध्य प्रदेश के खरगाेन के अवरकच्छ गांव से एक मामला सामने आया है जंहा पिता ने घर से बाहर जाने पर बेटे काे रोका ताे बेटा इस बात से पिता पर नाराज़ हाे गया।नाराज बेटे ने गुस्से में आकर पिता के पेट में चाकू मार दिया।पिता काे जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया था लेकिन गंभीर घायल 55 वर्षीय बुजुर्ग भारत रंधावे की गंभीर हालत देखकर इंदौर रेफर किया जा रहा है।
बीच बचाव करने आए भाई को भी हाथ में मारा चाकू
छोटे बेटे सुनील रंधावे ने कहा भाई अनिल कई दिनों से बिना किसी को बताए घर से बाहर ही रह रहा है। वह क्या करता है इसके बारे में किसी को नहीं बताता। सोमवार शाम को जब वह जाने लगा तो पिताजी ने रोकने की कोशिश की। उसने गुस्से में पिताजी को चाकू मार दिया। दोनों को बीच- बचाव में मुझे भी हाथ पर चाकू लगा.
आराेपी पुत्र काे खाेज रही पुलिस
आपकाे बता दें की आरोपी बेटा फरार है। पुलिस मामले की जांच कर रही है साथ ही आराेपी पुत्र अनिल की खाेजबीन में जुटी है। गंभीर रूप से घायल भारत रंधावे (55) का डॉक्टर पंकज महाजन ने आईसीयू में इलाज किया। उन्हें पेट के दाहिनी ओर पसलियों में अंदर तक गहरी चोंट है। गंभीर स्थिति देख रात 1 बजे मरीज को इंदौर रैफर किया।
Delhi Election : Dates Announced, Voting Feb 5, Result Feb 8
