Mp News: ग्वालियर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई में करीब 10 लाख रुपये कीमत की 98 ग्राम स्मैक के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। आपको बतादें कि पुलिस को सूचना मिली थी कि क्षेत्र में कुछ लोग युवा पीढ़ी को नशे की लत में धकेलने के लिए मादक पदार्थों का अवैध व्यापार कर रहे हैं। इस सूचना के आधार पर सिरोल थाना क्षेत्र के कादंबरी तिराहा, नैनागिर-सौंसा रोड पर पुलिस ने चेकिंग अभियान शुरू किया। इस दौरान मोटरसाइकिल पर सवार दो संदिग्धों को रोका गया जिनकी तलाशी में 98 ग्राम स्मैक बरामद हुई।
Mp News: गिरफ्तार किए गए आरोपियों में से एक सतीश उर्फ भूरा शर्मा पर ग्वालियर, भिंड और मुरैना जिलों में सवा दर्जन से अधिक गंभीर अपराध दर्ज हैं। उसके साथी की पहचान रितेश सोनी के रूप में हुई है जो वर्तमान में धनीराम का बाड़ा किला गेट क्षेत्र में रह रहा है। इनके पास से बिना नंबर प्लेट की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल और दो एंड्रॉयड फोन भी बरामद हुए हैं।
जांच में जुटी ग्वालियर पुलिस
Mp News:पुलिस अब यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि स्मैक की यह खेप कहां से लाई गई थी और इसे आगे किसे सप्लाई किया जाना था। एडिशनल एसपी निरंजन शर्मा ने इस मामले पर जानकारी देते हुए कहा कि तस्करी और नशे के कारोबार के खिलाफ पुलिस की सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।