पटाखा फैक्ट्री से 25 हजार रस्सी बम बरामद
MP NEWS: मध्यप्रदेश में दीपावली से पहले अवैध पटाखों के भंडारण और बनाने की फैक्ट्रियों पर छापामार कार्रवाई जारी है.इसी कड़ी में बैतूल पुलिस ने एक पटाखा फैक्ट्री में छापामार कार्रवाई की बड़ी संख्या में रस्सी बम की खेप बरामद की है. रस्सी बम की इस मंडी से 25,000 रस्सी बम और 60 किलोग्राम खुला बारूद बरामद किया गया है
रस्सी बम की मंडी में रेड
एडिशनल एसपी कमला जोशी व एसडीओपी शालिनी परस्ते के मार्गदर्शन में बैतूल पुलिस ने ग्राम रेड़वा स्थित दरवाई फटाखा फैक्ट्री में दबिश दी और 25,000 रस्सी बम और 60 किलोग्राम खुला बारूद जब्त किया. इस दौरान पटाखा फैक्ट्री में कई अनियमितताएं पाने पर एक आरोपी को गिरफ्तार भी किया गया है, वहीं आरोपी के भाई और पटाखा फैक्ट्री के लाइसेंसधारी अनिल दरवाई की गिरफ्तारी के लिए टीम नीमच भेजी गई है.
MP NEWS: मौके से एक आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने ग्राम रेड़वा स्थित दरवाई फटाखा फैक्ट्री में दबिश दी और 25,000 रस्सी बम और 60 किलोग्राम खुला बारूद जब्त किया. इस दौरान पटाखा फैक्ट्री में कई अनियमितताएं पाने पर एक आरोपी को गिरफ्तार भी किया गया है.
