दुबई में IPF युवा काउंसिल का करेंगे उद्घाटन
MP NEWS: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे महाआर्यमन सिंधिया 20 अक्टूबर को दुबई दौरे पर रहेंगे.महाआर्यमन भारत के स्टार्टअप को नई गति देने दुबई में आयोजित कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे.
MP NEWS: भारत में निवेश करने पर होगी चर्चा
महाआर्यमन सिंधिया दुबई के अप्रवासी भारतीयों के संगठन आईपीएफ के द्वारा आयोजित कई कार्यक्रमों में शामिल होने जा रहे हैं. दुबई में महाआर्यमन इंडियन पीपल फोरम के यूथ चैप्टर के निर्माण की अध्यक्षता करेंगे. इस पूरी यात्रा में महाआर्यमन सिंधिया सर्वप्रथम आईपीएफ बिजनेस काउन्सिल के सदस्यों से मुलाकात करेंगे, जिससे मध्य प्रदेश में कैसे अप्रवासी भारतीय निवेश करें, इस मुद्दे पर चर्चा की जाएगी. इस कार्यक्रम में बड़े भारतीय अप्रवासी व्यापारी शामिल होंगे.
MP NEWS: दौरे को लेकर बोले महाआर्यमन सिंधिया
महाआर्यमन सिंधिया तीन दिवसीय दौरे पर UAE हैं. महाआर्यमन सिंधिया इंडियन पीपुल्स फोरम की युवा काउंसिल का उद्घाटन करेंगे. यह आयोजन बीस अक्टूबर से शुरू हो रहा है. इस दौरान महाआर्यमन सिंधिया दुबई के अप्रवासी भारतीयों के संगठन IPF द्वारा आयोजित कई कार्यक्रमो में शामिल होंगे. इस यात्रा को लेकर महाआर्यमन का कहना है कि “हमारी यूएई की इस यात्रा के दो तीन बड़े उद्देश्य हैं. एक तो वहां रह रहे हमारे भारतीय परिवारों से मिलने का एक मौका मिलेगा, जिससे उनसे रिश्ता बनाने का अवसर मिलेगा. दूसरा उद्देश्य ये है कि अपने देश और खासकर मध्यप्रदेश के सफल बिजनेसमैन से मिलें. उसकी कहानी समझे और वापस भारत में कुछ इन्वेस्टमेंट आये हमारे युवाओं के लिए. भारत मे आज लाखों स्टार्ट अप खुल रहे हैं, लेकिन फंडिंग की दिक्कतें हैं. मैं चाहता हूं कि इस विजिट के द्वारा एक फंड बनाये जो देश और मध्यप्रदेश के युवाओं को मदद कर सके.”
