Naib Tehsildar slaps young woman video viral: छतरपुर में खाद वितरण केंद्र में खाद वितरण के दौरान बड़ा विवाद तब खड़ा हो गया जब नायब तहसीलदार ऋतु सिंघई एक युवती को थप्पड़ मार दिया। युवती गड़िया पटेल का आरोप है कि वह दो महीने से खाद लेने आ रही है, लेकिन उसे टोकन नहीं मिल रहा। जब उसने तहसीलदार से टोकन मांगा तो उन्होंने कहा कि महिलाओं को टोकन नहीं मिलेंगे, केवल पुरुषों को दिए जाएंगे। दोबारा टोकन मांगने पर नायब तहसीलदार ने थप्पड़ मार दिया।
Read More-कल होगी छत्तीसगढ़ सरकार की कैबिनेट बैठक, CM ले सकते है बड़े फैसले
Naib Tehsildar slaps young woman video viral: 5 दिसंबर को परीक्षा है
एमए तृतीय सेमेस्टर की छात्रा गुडिय़ा पटेल ने कहा, कि 5 दिसंबर को उसकी परीक्षा है, लेकिन पिछले एक महीने से खाद के लिए लाइन में लगने के कारण उसकी पढ़ाई नही हो पा रही है उसके अनुसार लगभग 250 महिलाएं रात 2 बजे से लाइन में खड़ी रहती हैं, लेकिन फिर भी खाद नहीं मिलती। उसने आरोप लगाया कि 15 ट्रक खाद मौजूद होने के बावजूद उसे ब्लैक में बेचा जा रहा है, और अधिकारियों की मिलीभगत से कालाबाजारी की जा रही है।
READ MORE :Ujjain railway station GRP assault: दिव्यांग से मारपीट आरक्षक को पड़ी भारी,एसपी ने निंलबित किया
नायब तहसीलदार ने कहा आरोप निराधार
वहीं नायब तहसीलदार ऋतु सिंघई ने युवती के आरोपों को निराधार बताया। उनका कहना है कि भीड़ अव्यवस्थित थी, लोग लाइन में नहीं लग रहे थे और अधिकारियों के साथ अभद्रता कर रहे थे। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ लोग दुपट्टा खींच रहे थे, कॉलर पकड़ रहे थे और करीब से वीडियो बनाकर उन्हें उकसाने की कोशिश कर रहे थे।
