मंत्री कृष्णा गौर बोली-वारदातों पर रखी जा रही कड़ी नजर
MP NEWS:मध्यप्रेदश में स्कूल कॉलेज में पढ़ने वाली छात्राओं के साथ मध्यप्रदेश में हो रही छेड़खानी और दुष्कर्म जैसी गंभीर घटनाओं को लेकर प्रदेश की मोहन सरकार अब गंभीर नजर आ रही है, प्रदेश की मोहन सरकार की मंत्री कृष्णा गौर ने कहां है कि इस तरह की वारदातों पर कड़ी नजर रखी जा रही है.
छात्राओं की सुरक्षा को लेकर गंभीर मोहन सरकार
मध्यप्रदेश की मंत्री कृष्णा गौर ने कहां है कि छात्राओं की सुरक्षा को लेकर प्रदेश सरकार काफी गंभीर है.मुख्यमंत्री के सख्त निर्देश हैं कि अपराधियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा अभी हाल ही में भोपाल के एक स्कूल में 5 साल की बच्ची के साथ हुई दरिंदगी की घटना को लेकर एसआईटी का गठन कर दिया गया है,
MP NEWS:मासूम के हत्याओं को मिलेगी कड़ी सजा
मासूम के हत्यारे जल्द ही पकड़े जाएंगे जो भी दोषी होगा उसे छोडा नहीं जाएगा कानून उसे कड़ी से कड़ी सजा देगा। तो वहीं प्रदेश में अतिथि शिक्षकों द्वारा किए जा रहे प्रदर्शन पर श्रीमती कृष्णा गौर ने कहा है कि सरकार से लगातार अतिथि शिक्षकों से चर्चा हो रही है जल्दी ही कोई ना कोई बीच का रास्ता निकाला जाएगा।
MP NEWS:महिला शिक्षिका सम्मेलन में बोली कृष्णा गौर
राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार मध्यप्रदेश शासन कृष्णा गौर मध्यप्रदेश के डबरा में अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के तत्वाधान में होने वाले मध्य प्रदेश शिक्षक संघ द्वारा आयोजित किए गए प्रांतीय महिला शिक्षिका सम्मेलन के कार्यक्रम में शिरकत करने डबरा पहुंची थी.इसी दौरान उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ये बात कही.इस दौरान कार्यक्रम में पूर्व मंत्री इमरती देवी सुमन, भाजपा प्रदेश मंत्री लोकेंद्र पाराशर मौजूद रहे.
