विभागों में काम के बंटवारे से नाखुश है ये राज्यमंत्री
MP NEWS: मध्यप्रदेस में काम के बंटवारे को लेकर राज्यमंत्री नाखुश नजर आ रहे है.दबी जुबान में राज्यमंत्री को कहना है कि उन्हें जो काम मिला है वो काफी नहीं है कुछ और काम चाहिए.
चार राज्यमंत्री का काम सदन में जवाब देना
मध्य प्रदेश सरकार में 4 राज्यमंत्री है, सभी कैबिनेट मंत्रियों ने राज्य मंत्रियों को दो काम प्रमुखता से दिए हैं। पहला- विधानसभा से आने वाले विभाग से जुड़े सवालों के जवाब देखें और दूसरा- महकमे के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के तबादलों की फाइलें देखें।
MP NEWS: अकेले सीएम के पास 10 विभागों का काम
मध्यप्रदेश के सीएम डॉ.मोहन यादव के पास दस विभागों का लोड है. जिनमे सामान्य प्रशासन, गृह, जेल, औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन, नर्मदा घाटी विकास, जनसंपर्क, खनिज साधन, विमानन, लोकसेवा प्रबंधन, प्रवासी भारतीय और ऐसे तमाम विभाग जो किसी अन्य मंत्री को नहीं सौंपे गए।
स्वतंत्र प्रभार वाले भी नाखुश
राज्यमंत्री ही नहीं स्वतंत्र प्रभार वाले मंत्रियों ने भी अच्छे काम देने की बात सीएम तक पहुंच गई है. कुटीर एवं ग्रामोद्योग के दिलीप जायसवाल, कौशल विकास व रोजगार के गौतम टेटवाल व मछुआ कल्याण एवं मत्स्य विकास के राज्यमंत्री नारायण सिंह पंवार के पास बमुश्किल फाइलें पहुंचती हैं.
