हादसे में एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत

MP NEWS: मध्य प्रदेश के देवास के नया पुरा क्षेत्र में एक मकान में भीषण आग लग गई. इस हादसे में चार लोगों की दम घुटने से मौत हो गई है.
MP NEWS:सिलेंडर फटने से लगी आग
देवास शहर के नया पुरा क्षेत्र में एक घर में भीषण आग लग गई. इस अग्निकांड में चार लोगों की दम घुटने से मौत हो गई. हालांकि सूचना के बाद देवास नगर निगम की दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची. फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है.
MP NEWS:एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत

भीषण आग में एक ही परिवार के 4 लोगों की दम घुटने से मौत हो गई है. मृतकों में पति-पत्नी और दो बच्चे शामिल हैं. भीषण आग मदन सोलंकी के मकान में लगी है. मृतकों में 35 वर्षीय दिनेश कारपेंटर, 30 वर्षीय गायत्री काटपेंटर, इशिका (10 वर्ष), चिराग (7 वर्ष) हैं.
MP NEWS:दूध डेयरी में लगी थी आग
जानकारी के मुताबिक, मकान के ग्राउंड फ्लोर पर दूध डेयरी का संचालन होता था. ये आग पहले दूध डेयरी में लगी और फिर ये विकराल रूप ले लिया. फिर आग की लपटों ने पूरे मकान को अपनी चपेट में ले लिया. वहीं मृतक परिवार बिल्डिंग की दूसरी मंजिल पर रहता था. इस हादसे में पति-पत्नी और दो बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई.
MP NEWS:फायर ब्रिगडे के आने में हुई देरी
फायर ब्रिगेड कर्मचारियों को लोकेशन नहीं पता थी पड़ोसी राजेश गोयल ने बताया, सुबह करीब 5 बजे पता चला कि दुकान के पास आग लगी है। मैं तुरंत घर से मौके लिए रवाना हुआ। शालिनी रोड पर फायर ब्रिगेड खड़ी थी। मुझे लगा यहां भी आग लगी होगी। मुझे फायर कर्मियों ने बताया कि उन्हें नयापुरा की लोकेशन नहीं पता है। इसमें उनकी लापरवाही दिखती है।
