सीएम मोहन यादव ने कार्ययोजना बनाने के दिए निर्देश

MP NEWS: मध्यप्रदेश अब टाइगर स्टेड के साथ ही एलीफेंट स्टेट बनेगा.सीएम मोहन यादव ने अधिकारियों को इसके लिए कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए है.
MP NEWS: एलीफेंट स्टेट बनेगा एमपी!
छत्तीसगढ़ से मध्यप्रदेश में हाथियों की लगातार हो रही आमद के बाद सीएम मोहन यादव ने बड़ा फैसला लिया है.सीएम ने बताया कि छत्तीसगढ़ से हाथियों के झुंड बांधवगढ़ नेशनल पार्क के साथ ही संजय गांधी नेशलन पार्क में अपना आशियाना बना रहे हैं. हाथियों की लगातार आमद और आसपास के गांवों में हाथियों के आतंक से जहां वन विभाग चिंतित है तो वहीं राज्य सरकार ने इन मेहमानों की स्थायी और माकूल व्यवस्था बनाने की तैयारी शुरू कर दी है.
MP NEWS: हाथियों के लिए कार्ययोजना बनाने के निर्देश
सीएम ने कहा कि मध्यप्रदेश टाइगर स्टेट के नाम से पूरे देश में जाना जाता है, उसी प्रकार आगे चलकर मध्यप्रदेश को एलीफेंट स्टेट के रूप में भी दर्जा दिया जाए. मध्य प्रदेश में बढ़ रही हाथियों की बसाहट और गतिविधि के चलते राज्य सरकार ने अब राज्य में हाथियों के लिए अलग से कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए हैं.
MP NEWS: एमपी में हाथियों के लिए अनुकूल वातावरण बनाएंगे
सीएम ने कहा “यह मध्य प्रदेश के लिए गौरव की बात है. इसके लिए अब मध्य प्रदेश में हाथियों के विशेषज्ञों की टीम और हाथी मित्रों के साथ साथियों के लिए सुगम और समुचित व्यवस्थाएं की जाएंगी. इसको लेकर पड़ोसी राज्यों के साथ ताल मेल बैठाकर उनके लिए बेहतर वातावरण विकसित किया जाएगा.”
