Reporter:- शान ठाकुर
जनपद पंचायत क्षेत्र अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत कुंभाखेड़ी के ग्राम बिजोरी से शासकीय निर्माण कार्य में भ्रष्टाचार से जुड़ा मामला सामने आया है।
यह है पूरा मामला –
दरअसल ग्राम बिजोरी के ग्रामीणों ने जनसुनवाई एवं जनपद पंचायत सीईओ से शिकायत करते हुए ग्राम बिजोरी में बनाये जा रहे आंगनवाड़ी भवन में भ्रष्टाचार होने के आरोप लगाए हैं। आरोप लगाते हुए शिकायती आवेदन भी सोपे है। जिसमें बताया गया कि ग्राम पंचायत कुंभाखेड़ी अंतर्गत ग्राम बिजोरी में आंगनवाड़ी भवन का निर्माण किया जा रहा है। उक्त भवन में नियम अनुसार लंबाई चौड़ाई की तुलना में बहुत ही कम छोटी आंगनवाड़ी एवं 12 एमएम सरिया के स्थान पर 10 एमएम के सरिया एवं अल्ट्राटेक सीमेंट के स्थान पर घटिया सीमेंट का उपयोग किया जा रहा है। एवं जमीन पर कम से कम 3 कुर्सी के स्थान पर जमीन पर चिपका कर किया जा रहा है।
की जाए कार्यवाई –
ग्रामीणों द्वारा मांग की गई है कि नियमानुसार गुणवत्ता युक्त आंगनवाड़ी भवन का निर्माण किया जाए। एवं वर्तमान में जो निर्माण एजेन्सी ठेकेदार द्वारा कार्य किया जा रहा है उसके खिलाफ घटिया निर्माण किए जाने पर कार्यवाही की जाए।जांच कमेटी बनाकर मामले की जांच करवाई गई है, सोमवार तक रिपोर्ट आएगी। फिलहाल निर्माण कार्य को रुकवा दिया गया है। अगर जांच में अनियमितता पाई जाती है तो वैधानिक कार्यवाही की जाएगी – राजेश कुमार दीक्षित, जनपद पंचायत सीईओ।
