जर्नलिस्ट यूनियन ऑफ मध्य प्रदेश की ग्यारसपुर इकाई ने छत्तीसगढ़ के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मामले में न्याय और पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग को लेकर महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा।
Contents
ज्ञापन में घटना की उच्च स्तरीय जांच की मांग
भारतीय श्रमजीवी पत्रकार संघ के राष्ट्रीय महासचिव डॉ. नवीन आनंद जोशी और प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अरुण सक्सेना के निर्देशन में आयोजित इस अभियान का नेतृत्व ग्यारसपुर इकाई के अध्यक्ष देवेंद्र धाकड़ ने किया। ज्ञापन में घटना की उच्च स्तरीय जांच, मृत पत्रकार के परिवार को 25 लाख रुपये का मुआवजा और परिजनों को योग्यता अनुसार शासकीय सेवा प्रदान करने की मांग की गई।
पत्रकारों को जरूरी सुरक्षित माहाेल
इस अवसर पर संभागीय अध्यक्ष भूपेंद्र राव, जिला पदाधिकारी सुरेंद्र राजपूत, लीलाधर कुशवाहा, संजीव सोनी, सीताराम कुशवाहा, पवन सोनी, रीतेंद्र अहिरवार, विकास कुशवाहा, खुमान चौहान, शुभम जैन और डॉ. कमल कुशवाहा सहित अन्य पत्रकार साथी मौजूद रहे।
ज्ञापन सौंपने के दौरान टीम ने पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा कि पत्रकारों को सुरक्षित माहौल प्रदान करना देश में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और लोकतंत्र की मजबूती के लिए अनिवार्य है।
Delhi Election : Dates Announced, Voting Feb 5, Result Feb 8