MP News:मध्य प्रदेश के भांडेर में अनुभाग क्षेत्र मे इन दिनो चल रही जनता की तमाम समस्याओं को लेकर भांडेर के पत्रकारो ने राज्य पाल ,मुख्यमंत्री,और प्रभारी मंत्री के नाम का एसडीएम भांडेर संतोष तिवारी को ज्ञापन सौंपा है आपकाे बता दें की ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि शासकीय भूमि पर दंबगो का कब्जा है और रसूख के चलते अवैध निर्माण कर गरीब लोगों को परेशान किया जाता है ज्ञापन मे दूसरा बिंदु अवैध रेत को माफियाओं द्वारा ऊंचे दामो पर जनता में बेचा जा रहा है जिससे जनता अपना काम नही कर पा रही है, तीसरा बिंदू है अवैध मादक पदार्थों की बिक्री काे लेकर है पत्रकाराें का कहना है की मादक पदार्थाें की बिक्री नगर मे जोरों पर है।
माफिया सारे अवैध कामो को दे रहे अंजाम
MP News:बताया जा रहा है की माफिया सारे अवैध कामो को अंजाम दे रहे है पत्रकारों द्वारा आवाज उठाने एवं खबरें दिखाने पर भी प्रशासन मूक दर्शक बना देख रहा है,पत्रकाराें ने ज्ञापन के माध्यम से अनुरोध किया है कि अन्य जगह के ईमानदार अधिकारियों से जाँच कराने की भी मांग की गई है ज्ञापन देने वालो में आलोक शुक्ला, शाहिद कुरैशी, सुरेंद्र ओझा,राजेश त्रिपाठी, शैलेन्द्र खरे,प्रबेन्द श्रीवास्तव, राजेश गिरी ,अमित राजावत, छक्कीलाल रजक,कमल कृष्ण शर्मा,जितेंद्र सिंह कौरव,आर्यन श्रीवास्तव, ऋष्भ कनकने,रमाकांत दोहरे,विशाल राठोर,प्रमोद रजक, शामिल रहे।
एस.डी. एम भांडेर ने कारवाई का दिया आश्वासन
MP News:इस विषय पर एस डी एम भांडेर संतोष तिवारी ने कहा है कि पत्रकारों द्वारा मुझे जो जन हित के मुद्दों को लेकर ज्ञापन दिया गया उसमे जो कार्यावाही मेरे स्तर की होगी हम करेगें और जो बडे स्तर की कार्रवाई होगी उसे बरिष्ठ अधिकारियों को ये ज्ञापन अग्रेषित कर दिया जावेगा ।
