अंतिम संस्कार को लेकर पत्नी ने किया हंगामा
MP NEWS: मध्यप्रदेश के जबलपुर में बेराजगार हुए पति ने पत्नी की प्रताड़ना से तंग आकर मौत को गले लगा लिया.सुसाइड से पहले उसने भावुक कर देने वाला सुसाइट नोट लिखा जिसमे लिखा मां रोना मत तबीयत खराब हो जाएगी.मै जा रहा हूं अपनी मर्जी से और अपनी खुशी से…
पत्नी से प्रताड़िता होकर मौत को लगाया गले
जबलपुर के बहना मोहल्ले में रहने वाले आनंद पटेल ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सुसाइट से पहले उसने सुसाइट लिखा.जिसमे उसने लिखा. सब कुछ छीन लिया है, पूजा मौर्य के घर वालों ने, मेरा प्यारा सा बच्चा भी छीन लिया है, मेरे से तुम लोग कभी खुश नहीं रह पाओगे। मैं जा रहा हूं,अपनी मर्जी से और अपनी खुशी से। खुश रहना… पूजा के घर वालों अपनी लड़की को विधवा बनाने का सपना पूरा हो गया।
MP NEWS: शादी के बाद से ही अलग रहना चाहती थी पत्नी
शादी के बाद ही अलग रहने की जिद करने लगी पूजा आनंद ने पुलिस को लिखकर दिया कि पहले वह अपनी बहन की शादी करेगा, उसके बाद पूजा से शादी करेगा। तब जाकर विवाद शांत हुआ। 2020 में आनंद ने अपनी बड़ी बहन की शादी की और 2021 में पूजा के साथ शादी कर ली। शादी के दो माह बाद ही पूजा सास और देवर से अलग रहने की जिद करने लगी, जिसके बाद आनंद की मां ने नीचे वाला घर आनंद और उसकी पत्नी को दे दी, ऊपर अपने छोटे बेटे हर्षित और बहू के साथ रहने लगी।
नौकरी जाने के बाद बेइज्जत करने लगी पत्नी
आनंद जिला अस्पताल की एक डॉक्टर की कार चलाया करता था, इसके साथ ही खाली समय में आयुष्मान कार्ड सेंटर में काम किया करता था। पूजा एक अस्पताल में प्राइवेट जॉब करती है। कुछ माह पहले आनंद का काम छूट गया, जिसके चलते वह घर पर ही रहने लगा। पति का काम छूट जाने के बाद पूजा ने उसे बेइज्जत करना शुरू कर दिया था।मैं अपनी कमाई से घर चलाती हूं और अपने बच्चे को पूरा करती हूं, तुमने और तुम्हारे घर वालों ने क्या किया है, मेरे लिए। जब देखो इस बात का ताना मारती है, मुझसे बोलती है कि बच्चे को तुमने पैदा नहीं किया है मैंने पैदा किया है, तुम्हारा इसमें अधिकार नहीं है। बच्चे पर सिर्फ मेरे परिवार का अधिकार है। जब देखो मुझसे ऊटपटांग बात करती है।
MP NEWS: श्मशान में भी पत्नी ने किया हंगामा
आनंद की मौत के बाद सोमवार को जब अंतिम संस्कार के लिए ग्वारीघाट मुक्तिधाम ले गए तब भी वहां पर पूजा मौर्य उर्फ आरती ने जमकर हंगामा किया। आनंद के भाई हर्षित के मुताबिक तीन घंटे तक भाभी भैया की बॉडी के पास बैठी रही. तीन घंटे तक चले हंगामे के बीच ग्वारीघाट थाना पुलिस मौके पर पहुंची, तब जाकर विवाद शांत हुआ.
