
reporter: आलोक गौर
MP NEWS: मध्यप्रदेश के हरदा में इंसानियत को शर्मशार करने वाला मामला सामने आया है.जहां एक दिव्यांग नाबालिग को रिटायर्ड इनकम टैक्स अधिकारी ने अर्धनग्न कर पीटा.नाबालिग का कसूर सिर्फ इतना था की उसने कॉम्पेलेक्स में पेशाब कर दिया था.
MP NEWS: पेशाब करने पर पीटा
हरदा शहर के विवेकानंद कॉम्प्लेक्स परिसर में पेशाब करने पर एक दिव्यांग नाबालिग को अर्धनग्न कर रिटायर्ड इनकम टैक्स अधिकारी ने पीटा। शर्ट उत्तरवाकर नाली साफ करवाई। जिसका वीडियो वायरल हुआ। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपी रिटायर्ड इनकम टैक्स अधिकारी गिरफ्तार किया। कोर्ट में पेश कर जहां से जेल भेज दिया।
MP NEWS: जमीन पर पटक-पटक कर मारा
एसपी अभिनव चौकसे ने बताया पीड़ित गांव से अपने माता-पिता से मिलने प्रताप सिटी कॉलोनी जा रहा था. इसी दौरान वह कॉम्प्लेक्स में पास पेशाब करने लगा। इसी बीच अंदर की ओर से आए रिटायर्ड इनकम टैक्स अधिकारी ओझा ने गाली-गलौज करते हुए जाति सूचक शब्दों का उपयोग करते उसे जमीन पर पटक-पटक कर मारा। शर्ट फाड़कर उतार दी।
MP NEWS: समाज के लोगों ने की कार्रवाई की मांग
इसी बीच मामला तुल पकड़ा ओर सामाजिक संगठन के भीम आर्मी अनुसूचित जाति संघ के पदाधिकारी उचित कार्रवाई के लिए आगे आते हुए नजर आ रहे हैं