MP News: मध्यप्रदेश के अमरपाटन में शिक्षा निकाय संविदा शाला शिक्षक भर्ती परीक्षा में दी गई नियुक्ति में फर्जीवाड़ा सामने आया है.जहां आवेदन के अंतिम तिथी निकल जाने के बाद बने विकलांग सर्टिफिकेट के आधार पर नियुक्ती दी गई है.
अंतिम तिथि के बाद जमा किया विकलांग सर्टिविकेट
संविदा शाला भर्ती परीक्षा बर्ष 2001 जनपद पंचायत रामनगर से की गई। जिसके दस्तावेज ही प्रमाणित कर रहे अबैध तरीके से की गई जिसका नियोक्ता जनपद पंचायत रामनगर रहा।प्रमुख सचिव शिक्षा विभाग द्वारा नियमावली गाइड लाइन जारी करते हुए आदेश जारी किए थे की आवेदन 26-07-2001 तक लिये जाएंगे।
साक्षात्कार की तिथि 08-08-2001 निर्धारित की गई थी। एवं अभ्यर्थी की चयन सूची 14-08-2001 को जारी कर 20-08-2001 तक ज्वाइन कराने के निर्देश जारी किये गये थे। जहां भर्ती प्रक्रिया की सारी जवाबदारी जनपद पंचायत को सौंपी गई थी।
Read More- Lalbaugcha Cha Raja पांडाल में एक्ट्रेस के साथ बदसलुकी, धक्का मारा, फोन छीना
MP News: बीएड की मार्कशीट भी फर्जी!
शीला मिश्रा पिता शारदा प्रसाद मिश्रा निवासी रामनगर विकलांग कोटे पर आवेदन 25-07-2001 को जमा किया जिसमें आवेदन जमा की अंतिम तिथि 26-07-2001थी। आवेदन के साथ लखनऊ बोर्ड की फर्जी बीएड की अंकसूची आवेदन के साथ संलग्न कर जमा किया जिसमें विकलांग प्रमाण आवेदन के साथ संलग्न ही नहीं था। जिस पर नियुक्ति होनी थी। मेडिकल बोर्ड सतना द्वारा 28-07-2001 को विकलांग प्रमाण पत्र जारी किया जाता है। जो आवेदन जमा होने तथा अंतिम तिथि समाप्त के बाद बना जिस पर शीला मिश्रा को नियुक्ति दी गई।जो की पूरी तरह फर्जी है.
