अब तक सामने आये 527 डेंगू मरीज
Mp news:मध्य्प्रदेश के ग्वालियर में डेंगू से पहली मौत हो गई है। इस साल की यह पहली मौत है। इस सीजन में अभी तक 527 डेंगू पॉजिटिव केस आ चुके हैं। शनिवार को 294 मरीजों में से 27 को डेंगू होने की पुष्टि हुई है। लगातार बढ़ते डेंगू केस के बाद जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गया है।
डेंगू से मरीज की पहली मौत
ग्वालियर में डेंगू तेजी से पैर पसार रहा है. हर दिन के साथ डेंगू मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। शनिवार को डेंगू से ग्वालियर में पहली मौत भी रिकॉर्ड हुई है। शहर के पॉश इलाका हरिशंकरपुरम में रहने वाले 35 वर्षीय विवेक यादव को सात दिन से फीवर आ रहा था। तीन दिन पहले उन्होंने एक निजी क्लीनिक पर चेकअप कराया था और डेंगू के लिए टेस्ट कराया था। तीन दिन पहले प्राइवेट लैब से आई रिपोर्ट में विवेक को डेंगू होने की पुष्टि हुई थी। लगातार विवेक की हालत बिगड़ती जा रही थी, जिस पर उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उसने इलाज के दौरान शनिवार को दम तोड़ दिया है।
अब तक 527 डेंगू मरीज
डेंगू के बढ़ते मरीजों को लेकर स्वास्त्थ्य विभाग भी अलर्ट मोड पर है. शनिवार को 27 डेंगू पॉजिटिव, अब तक 527 ग्वालियर में शनिवार को 294 रोगियों की डेंगू जांच में ग्वालियर के कुल 27 पॉजीटिव केस पाए गए। इस सीजन जनवरी से अभी तक कुल 8320 रोगियों की डेंगू जांच में कुल 527 पॉजिटिव केस पाए गये हैं, जिनका उपचार किया गया।
Mp news: सर्वे में 289 घरों में मिला लार्वा
सर्वे टीम द्वारा कुल 2951 घरों का सर्वे किया गया, जिनमें 289 घरो में लार्वा मिला और उसे नष्ट कराया गया। जनवरी से अभी तक कुल 406198 घरों का सर्वे किया गया जिनमें 12568 घरो में पाये गये लार्वा को नष्ट कराया गया है। हर दिन सर्वे किया जा रहा है. डेंगू प्रभावित क्षेत्र में जाकर सर्वे तथा दवा का छिड़काव किया जा रहा है.जनजागरूकता के लिए नगर निगम के वाहनों के माध्यम से माइकिंग द्वारा डेंगू से बचाव का प्रचार प्रसार कराया जा रहा है।
